- Home
- /
- हर सरकारी अधिकारी आनंद का जादूगर...
हर सरकारी अधिकारी आनंद का जादूगर बशर्ते लोगों के काम करें: कलेक्टर

डिजिटल डेस्क,पन्ना। राज्य आनंद संस्थान द्वारा कलेक्ट्रेट पन्ना में आयोजित अल्पविराम को अत्यंत कारगर कार्यक्रम बताते हुए कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने कहा कि प्रत्येक सरकारी अधिकारी आनंद का जादूगर बन सकता है बशर्ते वह लोगों के तुरंत काम करें और उनकी मदद करे। राज्य आनंद संस्थान की ओर से जितेश श्रीवास्तव, लखन लाल असाटी और श्रीमती आशा असाटी ने संस्थान की गतिविधियों के साथ अल्पविराम से उनके जीवन में आए बदलाव को बताया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय तथा अतिरिक्त सीईओ अशोक कुमार चतुर्वेदी के साथ सभी अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि जब हम किसी के काम को रोकते हैं तो संघर्ष हमारे खुद के अंदर ही होता है और परेशान भी हम खुद ही होते हैं पर जब हम किसी दूसरे की निस्वार्थ भाव से मदद करते हैं उसका काम कर देते हैं तो हमारा आनंद भी बढता है। इससे काम करने की गति और कार्यक्षमता भी बढती है। उन्होंने कहा कि एक सरकारी अधिकारी के साथ एक बहुत बडा स्टॉफ भी उसकी मदद के लिए होता है जबकि प्राइवेट नौकरी में पैकेज कितना भी बडा हो अधिकारी को स्वयं सारा काम करना होता है। इस तरह हम देखें तो सरकारी अधिकारी को मिलने वाले अधीनस्थ कर्मचारियों की संख्या और सुख-सुविधाओं को जोड दें तो उससे बडा पैकेज किसी का नहीं है।
कलेक्टर ने कहा कि कोई भी आवेदन मेरे सामने होता है तो उसका निराकरण करते समय मैं संबंधित व्यक्ति के पूरे परिवार को ध्यान में रखकर निर्णय करता हूं कि उस परिवार को यथोचित राहत यथाशीघ्र मिल जाए। आनंद विभाग के मास्टर ट्रेनर लखन लाल असाटी ने संपर्क सुधार और दिशा के माध्यम से खुद के जीवन में आए परिवर्तन को साझा किया। इसी तरह जितेश श्रीवास्तव ने जीवन वृक्ष के माध्यम से लोगों का ध्यान कृतज्ञता के भाव की ओर दिलाया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि यह आनंद विभाग की सफलता है कि श्रीमती आशा असाटी भी अपने पति के साथ इस कार्यक्रम में सम्मिलित हैं। कलेक्टर ने कहा कि राज्य आनंद संस्थान के प्रशिक्षक जब भी चाहें पन्ना आकर अल्पविराम कार्यक्रम संपन्न कराएं। जिला प्रशासन उनका पूरा सहयोग करेगा। इस मौके पर राज्य आनंद संस्थान का ब्रोशर भी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत को भेंट किया गया।
Created On :   20 Dec 2022 6:51 PM IST