आघाड़ी में हर दल स्वतंत्र, कांग्रेस में पाटील हाईकमान के प्रतिनिधि

Every party independent in Aghadi, representative of Patil High Command in Congress
आघाड़ी में हर दल स्वतंत्र, कांग्रेस में पाटील हाईकमान के प्रतिनिधि
आघाड़ी में हर दल स्वतंत्र, कांग्रेस में पाटील हाईकमान के प्रतिनिधि

 डिजिटल डेस्क, नागपुर। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल पटेल ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के बयान पर निशाना साधा है। पटेल ने कहा है कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी एच के पाटील उनकी पार्टी के हाईकमान के प्रतिनिधि हैं। उनकी बातों का महत्व है। बाकी की बातों का महत्व नहीं है। स्वबल पर चुनाव लड़ने की तैयारी संबंधी पटोले के बयान पर पटेल ने कहा कि आघाड़ी में जिस दल को जो करना हो, उसके लिए वह स्वतंत्र है। किसी को बांधकर नहीं रखा है। लेकिन स्वबल की बातें केवल मीडिया इवेंट लगती है। संवाद माध्यम के प्रतिनिधियों से पटेल ने चर्चा की।

उन्होंने कहा कि शरद पवार महाविकास आघाड़ी के जनक हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा- एचके पाटील, बालासाहब थोरात व अशोक चव्हाण ने शरद पवार से मुलाकात की। उसके बाद तीनों मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मिले। इसका मतलब क्या है? आपको कोई जानकारी है? पवार के नेतृत्व में सरकार चल रही है। महाविकास आघाड़ी के मार्गदर्शक पवार ही हैं। नाना पटोले रोज कुछ न कुछ बोलते रहते हैं। उनकी हर बात का जवाब देना उचित नहीं लगता है। आघाड़ी सरकार में महामंडल व नासुप्र विश्वस्त नियुक्ति का फार्मूला तय है। शरद पवार से प्रशांत किशोर की मुलाकात के विषय पर उन्होंने कहा कि प्रशांत किशाेर राजनीतिक रणनीति सलाहकार हैं। वे किसी से भी मिल सकते हैं। एक व्यक्ति से राजनीति की दिशा तय नहीं होती है। 

Created On :   17 July 2021 9:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story