नागपुर जिले में हर व्यक्ति को मिलेगा 55 लीटर पानी : ठाकरे

Every person will get 55 liters of water in Nagpur district: Thackeray
नागपुर जिले में हर व्यक्ति को मिलेगा 55 लीटर पानी : ठाकरे
नागपुर जिले में हर व्यक्ति को मिलेगा 55 लीटर पानी : ठाकरे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकार ने ‘हर घर नल से जल" उपक्रम के तहत 2024 तक जिले में प्रति व्यक्ति 55 लीटर नल का पानी देने का संकल्प लिया है। इस नियोजित जल जीवन मिशन को सफल बनाते समय सबसे पहले प्यासे गांवांे को स्थायी रूप से  जलापूर्ति योजना कार्यान्वित करने के आदेश जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने दिए हैं। जिले में ‘जल जीवन मिशन’ की शुरुआत की गई है। जिलाधीश ने जिले में जारी जलापूर्ति योजना की भी समीक्षा की।

100 दिन में उपलब्ध कराना है
ठाकरे ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 2020 से 2024 तक जिले में सभी परिवारों को घर के पास ही नल कनेक्शन देना है। हर दिन प्रति व्यक्ति 40 लीटर पानी की जगह अब 55 लीटर पानी देने की योजना है। सभी स्कूल, आंगनवाड़ियों, आदिवासी आश्रम शाला में भी 100 दिन में इस उपक्रम के तहत पीने का पानी उपलब्ध कराना है।  49 फीसदी ग्रामीण क्षेत्र में पीने के पानी की व्यवस्था है। योजना के बारे में प्रेजेंटेशन सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव हेमके ने किया। वनामति में हुई बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर, सिंचाई विभाग के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  
 

Created On :   16 Oct 2020 9:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story