ईवीएम होगी मुक्त , देवेन्द्र फडणवीस के चुनाव से जुड़ा है मामला, कोर्ट ने दिए आदेश

EVM will be free, the matter is related to the election of Devendra Fadnavis, the court ordered
ईवीएम होगी मुक्त , देवेन्द्र फडणवीस के चुनाव से जुड़ा है मामला, कोर्ट ने दिए आदेश
दक्षिण पश्चिम विधानसभा मतदाता क्षेत्र ईवीएम होगी मुक्त , देवेन्द्र फडणवीस के चुनाव से जुड़ा है मामला, कोर्ट ने दिए आदेश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने निर्वाचन आयोग की विनती को मान लिया है। इसमें आयोग ने नागपुर के दक्षिण पश्चिम विधानसभा मतदाता क्षेत्र में इस्तेमाल की गई ईवीएम और वीवीपैट मशीनें मुक्त करने की प्रार्थना की थी। नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फणवीस वर्ष 2019 में यहीं से विजयी हुए थे। उनके चुनाव पर आपत्ति लेते हुए  एड. सतीश उके ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर फडणवीस पर दो  आपराधिक मामले छिपा कर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया था।

चुनाव आयोग की विनती : फडणवीस पर 4 मार्च 1996 और 9 जुलाई 1998 को दो आपराधिक मामले दर्ज किए थे। दोनों मामलों में वे जेएमएफसी कोर्ट से जमानत प्राप्त हैं। आरोप है कि वर्ष 2014 में इन दो मामलों की जानकारी नहीं दी। कोर्ट ने इस चुनाव में इस्तेमाल की गई ईवीएम और वीवीपैट मशीनें सील करा दी थीं, लेकिन अब चुनाव आयोग ने कोर्ट में अर्जी लगा कर दलील दी कि जिस गोदाम में मशीनें रखी गई हैं, उसका अनावश्यक किराया भरना पड़ रहा है। आगामी चुनाव में इस्तेमाल के लिए आयोग को मशीनों की जरूरत है। चुनाव आयोग की ओर से एड. नीरजा चौबे और याचिकाकर्ता ने स्वयं अपना पक्ष रखा।

 

Created On :   28 Aug 2021 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story