- Home
- /
- पुणे में 12वीं की परीक्षा शुरू होते...
पुणे में 12वीं की परीक्षा शुरू होते ही पहला पेपर वायरल, नागपुर में बट गया पेपर का गलत सेट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बुधवार को 12 वीं की परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद सोलापुर के बार्शी में अंग्रेजी विषय का प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। तांबेवाड़ी की आश्रमशाला में प्रश्नपत्र पाए जाने से खलबली मच गई। लेकिन महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा स्पष्ट किया गया है कि प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के काफी देर बाद बाहर आया है। इसलिए परीक्षार्थियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। सुबह 11 बजे अंग्रेजी विषय का प्रश्नपत्र परीक्षार्थियों को दिया गया। परीक्षा के करीब एक घंटे बाद तांबेवाड़ी आश्रमशाला में मोबाइल पर प्रश्नपत्र पाया गया। मंडल अध्यक्ष डॉ. शकुंतला काले ने कहा कि परीक्षा शुरू होने के बाद प्रश्नपत्र वायरल हुआ है। इसलिए दिक्कत की कोई बात नहीं है।
पेपर बांटने में गड़बड़ी
इधर नागपुर में अजनी स्टेशन के पास कांग्रेस नगर स्थित शिवाजी साइंस कॉलेज में परीक्षा के पहले दिन बुधवार 21 जनवरी को ही पेपर बांटने में गड़बड़ी हो गई, जिसका खामियाजा परीक्षार्थियों को उठाना पड़ा। खुद परीक्षार्थियों ने बताया कि शिक्षक को जानकारी नहीं थी, इस वजह से ए, बी, सी और डी क्रमानुसार दिए जाने वाले पेपर सेट को बांटने के दौरान नहीं समझ पाए। अनेक परीक्षार्थियों ने अपना रोल नंबर लिख दिया और पढ़ने लगे। तभी शिक्षक को गलती का एहसास हुअा और सभी से पेपर वापस लेकर दोबारा से सही क्रम में उन्होंने बांटा। इसके चलते परीक्षार्थियों कीमती वक्त बर्बाद हुआ।
स्टार बस की हड़ताल से परेशानी
स्टार बस की हड़ताल से भी परेशानी हुई। मेट्रो रूट के आस-पास स्थित परीक्षा केंद्रों पर बुधवार सुबह भागा-दौड़ी की स्थिति बनी रही, सिटी बस सेवा बंद होने से पालकों ने निजी वाहनों का सहारा लिया। इससे सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर पालकों की भीड़ अधिक देखी गई। नतीजा यह रहा कि मेट्रो रूट के पास स्थित परीक्षा केंद्र के बाहर बड़े पैमाने पर वाहनों के कारण लगातार तीन घंटे जाम की स्थिति रही। इससे राहगीर परेशान हुए। नार्थ अंबाझरी रोड स्थित हड़स हाई स्कूल व जूनियर कॉलेज से लेकर आर.एस.मुंडले महाविद्यालय और धरममेठ साइंस कॉलेज के बाहर यही आलम रहा।
महामेट्रो टीम ने किया हालात का आकलन
महामेट्रो अपनी टीम को बारहवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों पर भेज कर वहां के हालातों का आकलन कर रही है। परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इस उद्देश्य से महामेट्रो की टीम कार्य कर रही है। कई कॉलेजों में ट्रॉफिक मार्शल, सुपरवाइजर, वरिष्ठ और कनिष्ठ अभियंताओं के साथ सुरक्षा कर्मचारियों को लगाया गया । कांग्रेस नगर के शिवाजी साइन्स कॉलेज में 6 ट्रॉफिक मार्शल, 2 वरिष्ठ और 4 कर्मचारियों की क्विक रिस्पॉन्स टीम लगाई गई। नागपुर विभाग के 6 जिलों के विभाग के 452 परीक्षा केंद्रों पर 1 लाख 72 हजार 411 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी। नागपुर शहर में 40 हजार 171 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी।
नकल के महज 10 मामले
पेपर में बोर्ड ने विभाग से कुल 10 नकलचियों को पकड़ा। इसमें नागपुर से तो कोई नहीं, लेकिन भंडारा में एक, चंद्रपुर में 4, गड़चिरोली में 4 और गोंदिया मंे एक नकलची पकड़ा गया। बता दें कि बोर्ड ने इस बार नकल रोकने के लिए खास प्रबंध करने का दावा किया है। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस बंदोबस्त से लेकर परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। नकल रोकने के लिए कुल 47 उड़नदस्तों का गठन किया गया है। बोर्ड ने प्रत्येक जिले में कुल 7 उड़नदस्ते तैनात किए हैं। इसी तरह 5 विशेष उड़नदस्ते और 1 खास उड़नदस्ता परीक्षा पर नजर रखेगा।
Created On :   22 Feb 2018 12:49 AM IST