- Home
- /
- 20 से शुरू एग्जाम, यूनिवर्सिटी ने...
20 से शुरू एग्जाम, यूनिवर्सिटी ने जारी किया परीक्षा का विस्तृत प्रारूप

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने 20 मार्च से शुरू होने जा रही अपनी शीतकालीन परीक्षा का विस्तृत प्रारूप जारी किया है। यूनिवर्सिटी के अनुसार अंडर-ग्रेजुएट पाठ्यक्रम के तीसरे, पांचवें, सातवें, नौवें सेमेस्टर के नियमित व अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की परीक्षा 25 मार्च से 14 अप्रैल तक विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन मोड में ली जाएगी। यह परीक्षा 1 घंटे की होगी। कुल 40 प्रश्नों मंे सभी हल करने जरूरी होंगे। प्रश्न एमसीक्यू पद्धति के होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक होंगे। जिन विषयों में कुल परीक्षार्थिों की संख्या 100 के आस-पास सीमित होगी। उनकी परीक्षा उक्त पद्धति के अनुसार कॉलेज स्तर पर होगी। कॉलेज ये अंक यूनिवर्सिटी को भेजेंगे।
अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की परीक्षा भी कॉलेज स्तर पर
इसके अलावा अंडर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा व वार्षिक पाठ्यक्रमों के नियमित, अनुत्तीर्ण, एक्सटर्नल विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल 8 से 20 मार्च तक कॉलेज स्तर पर मिक्स मोड में होंगे। उक्त पाठ्यक्रमों में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की परीक्षा ऑनलाइन-ऑफलाइन-मिक्स मोड में कॉलेज स्तर पर ही होगी। प्रश्नपत्र में एमसीक्यू, रिक्त स्थान भरें, जोड़ी मिलाएं, एक वाक्य उत्तर वाले प्रश्न पूछे जाऐंगे। पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के नियमित व अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की परीक्षा भी कॉलेज स्तर पर ही होगी, वहीं जिन पाठ्यक्रमों में सीईटी के जरिए प्रवेश होते हैं, उनकी परीक्षा के बारे में बाद में घोषणा की जाएगी।
Created On :   5 March 2021 3:20 PM IST