- Home
- /
- जून में होगी नौवी कक्षा में फेल...
जून में होगी नौवी कक्षा में फेल छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कक्षा नौवी में फेल छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा का आयोजन इसी साल जून में किया जाएगा। शिक्षण निदेशालय ने शनिवार को इस संबंध में परिपत्र जारी किया। परिपत्र में सभी विभागीय शिक्षा उपनिदेशक, शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) व शिक्षा निरीक्षक मुंबई को निर्देश दिया गया है कि 9वी कक्षा में फेल होने वाले छात्रों के लिए जून 2018 में स्कूल खुलने के बाद जून के अंतिम सप्ताह में पुनर्परीक्षा आयोजित की जाए।
संबंधित छात्रों से केवल उन विषयों की परीक्षा ली जाए जिसमें वे फेल हुए हो। मानसिक दृष्टि से दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए जरुरत के हिसाब से विशेष प्रश्न पत्र तैयार कराए जाएं। गंभीर बीमारी (कैंसर आदि) से पीड़ित विद्यार्थियों के लिए भी मानसिक दृष्टि से दिव्यांग छात्रों वाले विशेष प्रश्नपत्र दिए जाने चाहिए।
Created On :   7 April 2018 11:25 PM IST