शनिवार-रविवार को भी होंगे एग्जाम, तारीखों का होगा शीघ्र होगा ऐलान

Exams will be held on Saturday-Sunday also, dates will be announced soon
शनिवार-रविवार को भी होंगे एग्जाम, तारीखों का होगा शीघ्र होगा ऐलान
शनिवार-रविवार को भी होंगे एग्जाम, तारीखों का होगा शीघ्र होगा ऐलान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय जल्द ही अपनी शीतकालीन परीक्षाओं की घोषणा करने जा रहा है। इस बार नागपुर यूनिवर्सिटी शनिवार और रविवार को परीक्षा लेगा, ताकि परीक्षा में लगने वाले समय की बचत हो सके। ये वे ही परीक्षा है जो हर वर्ष अक्टूबर-नवंबर में होती है, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण गड़बड़ाए शेड्यूल में परीक्षा नहीं हो सकी। 

मिक्स मोड में परीक्षा 
यूनिवर्सिटी कुलगुरु डॉ.सुभाष चौधरी के अनुसार, ये परीक्षा मिक्स मोड में ली जाएगी। इस पर विस्तृत दिशा-निर्देश जल्दी ही जारी किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रीष्मकालीन सत्र में ली गई ऑनलाइन परीक्षा के नतीजों को देखते हुए परीक्षा के नियमों में अहम बदलाव देखने को मिलेंगे। पहली ऑनलाइन परीक्षा में कम समय होने के कारण कसर रह गई थी, इस बार इसे दूर कर लिया जाएगा। 

पटरी पर लौट रही व्यवस्था 
उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों की मांग है कि उनकी शीतकालीन परीक्षा भी ऑनलाइन मोड में ही ली जाएं, क्योंकि कॉलेज न खुलने से वे अपने घरों में रह कर ही ऑनलाइन क्लास कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें घर में रह कर ही परीक्षा देने की अनुमति मिलनी चाहिए। लेकिन अब  राज्य सरकार ने भी 15 फरवरी के बाद कॉलेज शुरू करने की घोषणा कर दी है। ऐसे में नागपुर यूनिवर्सिटी किस प्रकार परीक्षा आयोजित करता है। इस पर शिक्षा क्षेत्र की नजर है।  उल्लेखनीय है कि बीते मार्च से लागू लॉकडाउन के बाद से ही प्रदेश के कॉलेज बंद थे। परीक्षा भी लंबे वक्त के लिए होल्ड पर डाली गई थी। अब शिक्षा क्षेत्र की गाड़ी भी धीरे-धीरे पटरी पर लौटती नजर आ रही है।

Created On :   4 Feb 2021 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story