महाकौशल में दोपहर 1 बजे तक हो गया था 40 प्रतिशत मतदान

Excellent voting is going on in the areas of Mahakaushal in MP Election
महाकौशल में दोपहर 1 बजे तक हो गया था 40 प्रतिशत मतदान
महाकौशल में दोपहर 1 बजे तक हो गया था 40 प्रतिशत मतदान

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। महाकौशल  के जबलपुर, मंडला, कटनी , छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, डिंडोरी, नरसिंहपुर जिलों में आज सुबह से ही उत्साह पूर्ण मतदान जारी है। प्रात: 8:00 बजे से प्रारंभ हुए मतदान में सुबह पुरुष वर्ग की काफी लंबी कतार देखी गई जबकि अपराह्न 12: 00 बजे के बाद महिलाओं को भी उत्साहपूर्वक मतदान करते देखा गया । शहरी क्षेत्रों में पुरुष एवं महिलाओं में बराबरी से उत्साह देखा गया । ग्रामीण क्षेत्रों में 10:00 बजे के बाद महिलाओं का भी घर से निकलना प्रारंभ हो गया था जबकि कामकाजी व्यापारी वर्ग के पुरुष मतदाता प्रात: से ही मतदान केंद्र पर कतार बद्ध हो गए थे ।  अपराह्न 12:00 बजे तक इन जिलों में मतदान का प्रतिशत 30 को पार कर चुका था जबकि एक बजते तक यह आंकड़ा 40 प्रतिशत को स्पर्श करने लगा था । कहीं कोई अप्रिय घटना के समाचार नहीं हैं ।

जबलपुर-मतदाता में रहा जबर्दस्त उत्साह
जबलपुर कमिश्नर श्री आशुतोष अवस्थी ने शासकीय वेटरनरी महाविद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र में जाकर मतदान किया। कमिश्नर  ने पंक्ति में लगकर मतदान में हिस्सा लिया।
 जबलपुर. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान में आम जनता का जबर्दस्त उत्साह नजर आ रहा है. जबलपुर में 4 घंटे के मतदान में दोपहर 12 बजे तक 26 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका था और मतदान केंद्रों में लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. वहीं जिले के तीन मतदान केंद्रों में ईवीएम में खराबी की खबर है, जिसे बदल दिया गया है. इसके अलावा फिलहाल कहीं से मशीनों में खराबी व वाद-विवाद की कोई खबर नहीं है.
इस तरह बढ़ा जबलपुर जिले में मतदान का प्रतिशत ; -सुबह 8 बजे से 9 बजे तक 6 प्रतिशत मतदान;- सुबह 10 बजे तक 13 प्रतिशत मतदान;- सुबह 11 बजे तक 16 प्रतिशत मतदान;- दोपहर 12 बजे तक 26 प्रतिशत मतदान।

इन प्रमुख नेताओं पदाधिकारियों ने किया मतदान
- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने साइंस कालेज स्थित मतदान केंद्र में सपरिवार मतदान किया ।-   पूर्व केंद्रीय मंत्री व दमोह सांसद प्रहलाद सिंह पटैल परिवार सहित विधानसभा पश्चिम जबलपुर स्थित मतदान केंद्र ईडन कान्वेंट किड्स केयर स्कूल, शक्ति नगर कमरा नंबर 2 गुप्तेश्वर पुष्पांजली स्कूल में जाकर मतदान किया। 

कटनी
कटनी जिले में औसत  25.25 प्रतिशत मतदान रहा इसमें  बडवारा 26प्रतिशत  विजयराघवगढ़ 25 प्रतिशत मुडवारा 26 प्रतिशत  तथा बहोरीबंद 24प्रतिशत 01 बजे तक  कटनी जिले में औसत 32.5 प्रतिशत मतदान रहा बडवारा 32प्रतिशत  विजय राघवगढ़ 29प्रतिशत  मुडवारा 34प्रतिशत  बहोरी बंद 35प्रतिशत।

उमरिया
उमरिया जिले में 1 बजे तक  तक 36 प्रतिशत मतदान,1 बजे तक बांधवगढ़ 89 में 42 प्रतिशत तो मानपुर 90 में 39 फीसदी लोगो ने किया अपने मताधिकार का उपयोग, कलेक्टर माल सिंह सपत्नीक वोट देंने पहुँचे।

बालाघाट
दोपहर 12 बजे तक बालाघाट 30.79 प्रतिशत बैहर 29.32प्रतिशत  काटँगी 26.32प्रतिशत

छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा में 12 बजे तक 29.85 प्रतिशत मतदान जिले में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक 29.85 प्रतिशत मतदान हुआ।

शहडोल
10 बजे तक  का शहडोल के तीन विधानसभा में वोटिंग प्रतिशत जयसिंहनगर- 15.25 प्रतिशत  जैतपुर- 19.96 प्रतिशत ब्यौहारी- 15.3प्रतिशत
जिले में 11:00 बजे तक 21.58 प्रतिशत हुई वोटिंग।

छतरपुर जिले में 12बजे तक का मतदान प्रतिशत
छतरपुर विधानसभा  प्रतिशतमहराजपुर विधानसभा -26त्प्रतिशतचंदला विधानसभा -21 त्प्रतिशतबिजावर विधानसभा -23त्प्रतिशतराजनगर विधानसभा - 22त्प्रतिशतबड़ा मलहरा - 22प्रतिशत ।
चंदला विधानसभा क्षेत्र के चूहाखेड़ा और मलेहरा के जैतुपुरा में सुबह करीब दो घंटे रहा मतदान का बहिष्कार।

 

 

 

Created On :   28 Nov 2018 8:30 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story