- Home
- /
- 5 करोड़ में बनी एक्साइज बिल्डिंग...
5 करोड़ में बनी एक्साइज बिल्डिंग परिसर 1 माह में ही बना कचरा घर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। करीब 5 करोड़ की लागत से बनी स्टेट एक्साइज की बिल्डिंग में काम शुरू हुए अभी एक महीना ही पूरा हुआ है, लेकिन इस परिसर में अभी से गंदगी व कचरा जमा होना शुरू हो गया है। दीवार पर पीक मारने के अलावा गटर का ढक्कन भी तोड़ दिया गया है। परिसर में ही बड़ा पेड़ टूटकर गिर गया है। करोड़ों की लागत से बनी इस खूबसूरत बिल्डिंग को एक महीने में ही बदसूरत बनाने की पूरी तैयारी हो गई है, लेकिन अभी तक किसी अधिकारी का इस पर ध्यान नहीं गया है।
खूबसूरती पर दाग
राज्य सरकार ने कॉटन मार्केट में करीब 5 करोड़ की लागत से स्टेट एक्साइज विभाग की भव्य बिल्डिंग बनाई। चार मंजिला इस बिल्डिंग में एक्साइज उपायुक्त, अधीक्षक, उपअधीक्षक, इंस्पेक्टर व कर्मचारी वर्ग बैठता है। सभी अधिकारियों के लिए स्वतंत्र कक्ष हैं। तल मंजिल पूरी तरह खाली है आैर यहां पार्किंग व्यवस्था है। इस इमारत से काम शुरू हुए महज एक महीना हुआ आैर एक महीने में ही परिसर में जगह-जगह कचरा जमा हो गया। पिछले हिस्से में खराब टायर व लकड़ा पड़ा है। भव्य पेड़ टूटकर सुरक्षा दीवार पर गिर गया है। सुरक्षा दीवार भीतर से बदरंग हो गई है। गटर का ढक्कन टूट गया है। बिल्डिंग के ठीक सामने वाले परिसर में तो सफाई दिखती है, लेकिन अन्य जगहों पर धूल, मिट्टी व गंदगी नजर आती है। राज्य सरकार के विभागों के शहर में कई कार्यालय है, लेकिन फिलहाल यह इमारत सबसे खूबसूरत मानी जाती है। एक महीने में ही खूबसूरती को पलीता लगता दिख रहा है। उपायुक्त व अधीक्षक स्तर के अधिकारी यहां बैठने के बावजूद यहां सफाई की कमी नजर आ रही है।
कचरा हटा दिया गया, ढक्कन जेसीबी से टूटा
परिसर में जहां-जहां मिट्टी व कचरा पड़ा था, उसे अब हटा दिया गया है। परिसर की सफाई कर दी गई है। जेसीबी के कारण गटर का ढक्कन टूट गया है, उसे भी ठीक कर दिया जाएगा। पेड़ टूटकर गिरा। पेड़ कैसे टूटा इसका पता नहीं है। 26 जनवरी के पहले ही परिसर की सफाई करनी थी, लेकिन लेबर नहीं मिलने से सफाई हो नहीं सकी थी। -प्रशांत गोतमारे, उपअधीक्षक स्टेट एक्साइज विभाग नागपुर
Created On :   10 Feb 2021 12:17 PM IST