- Home
- /
- कार्यकारी अभियंता और वरिष्ठ लिपिक...
कार्यकारी अभियंता और वरिष्ठ लिपिक रिश्वत लेते धराए

डिजिटल डेस्क, अमरावती। सरकारी ठेकेदार द्वारा किए गए काम का बिल निकालने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगनेवाले लोकनिर्माण आदिवासी विभाग के कार्यकारी अभियंता व वरिष्ठ लिपिक को एसीबी के दल ने शुक्रवार 11 मार्च की रात रंगेहाथ पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता के मामा शासकीय ठेकेदार हैं। उनके द्वारा किए गए दो काम में से एक काम का बिल निकालने के लिए कार्यकारी अभियंता सुनील रामदास कलसकर (58) ने 50 हजार रुपए और वरिष्ठ लिपिक राजेश जनार्दन गुडधे (58) ने 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।
रिश्वत की रकम देना कबूल कर शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन विभाग कार्यालय में पहंुचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई। रिश्वत की रकम शुक्रवार को कार्यालय में ही देना तय हुआ था। इसके मुताबिक एसीबी के उपाधीक्षक संजय महाजन, जवान सुनील वर्हाडे, युवराज राठोड़, अभय वाघ व चंद्रकांत जनबंधू के दल ने लोकनिर्माण आदिवासी विभाग कार्यालय में शुक्रवार की रात जाल बिछाकर शिकायतकर्ता से कार्यकारी अभियंता द्वारा 50 हजार रूपए और वरिष्ठ लिपिक द्वारा 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। घटना से लोकनिर्माण आदिवासी विभाग में खलबली मच गई है। समाचार लिखे जाने तक फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होने की प्रक्रिया शुरू थी।
Created On :   12 March 2022 6:25 PM IST