- Home
- /
- 75 हजार रुपए लेते हुए पकड़ाया...
75 हजार रुपए लेते हुए पकड़ाया कार्यकारी अभियंता

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर जिला परिषद के लघु सिंचाई विभाग में कार्यरत अभियंता के घर मंगलवार की शाम अमरावती एसीबी (भ्रष्ट्राचार प्रतिबंधक विभाग) ने छापा मारकर अभियंता को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा। अभियंता ने बिल पास कराने के लिए ठेकेदार से रिश्वत की मांग की थी।
बिल पास करने मांगी रिश्वत : आरोपी उदय नगर निवासी रमेशकुमार गुप्ता (54), नागपुर जिप में कार्यकारी अभियंता है। विभाग ने लाखों रुपए के निर्माण कार्य का ठेका शिकायतकर्ता को दिया था। काम पूरा होने के बाद शिकायकर्ता ने 20 लाख रुपए का बिल विभाग को दिया था, लेकिन रमेशकुमार बिल पास ही नहीं करा रहा था। बिल पास करने के लिए उसने ठेकेदार से रिश्वत मांगी थी। 75 हजार रुपए में सौदा पक्का हुआ। मंगलवार की शाम को तय योजना के तहत शिकायतकर्ता रमेशकुमार के निवास स्थान पर गया। रिश्वत की रकम हाथ में लेते ही एसीबी ने अभियंता को दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान घर तलाशी भी ली गई। उसके चल-अचल संपत्ति की जांच की जा रही है।
स्थानीय एसीबी ने रुचि नहीं लेने पर डीजी से की शिकायत : चूंकि, शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने इसकी शिकायत स्थानीय एसीबी के अधिकारियों से की। कई बार शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर शिकायतकर्ता ने एबीसी के डीजी रजनीश सेठ को मुंबई में ऑनलाइन शिकायत भेजी। डीजी ने प्रकरण को गंभीरता से लेकर अमरावती एसीबी को कार्रवाई करने का आदेश दिया।
Created On :   11 Aug 2021 12:49 PM IST