नागपुर में कोरोना पर लगाम कसने की कवायद, 19 प्रतिष्ठानों पर गिरी गाज

Exercise to curb corona in Nagpur, 19 establishments fall
नागपुर में कोरोना पर लगाम कसने की कवायद, 19 प्रतिष्ठानों पर गिरी गाज
नागपुर में कोरोना पर लगाम कसने की कवायद, 19 प्रतिष्ठानों पर गिरी गाज

डिजिटल डेस्क,नागपुर। कोविड की श्रृंखला खंडित करने के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वाले 19 प्रतिष्ठानों पर मनपा के एनडीएस दल ने कार्रवाई कर 1 लाख, 45 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। 52 प्रतिष्ठान व मंगल कार्यालयों में जांच की गई। इस दौरान बाबा बुद्धाजी नगर में रहने वाले होम क्वारेंटाइन कोविड पॉजिटिव व्यक्ति को बाहर घूमता हुआ देख 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।

इन प्रतिष्ठानों पर लगाया जुर्माना
-एचबीडी प्रा. कंपनी, आईटी पार्क : 10 हजार रुपए
-जेन टेक इंजीनियरिंग, डब्ल्यूएचसी रोड : 5 हजार
-बीजीबीस लॉजिस्टिक सोल्यूशन, सदर : 10 हजार
-बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एनएमसी कॉम्प्लेक्स, सिविल लाइंस  : 5 हजार
-मोनिका पाटेल एंड एसोसिएटेड इंटीरियर डिजाइनर, रामदासपेठ : कार्यालय सील व एफआईआर
-न्यू भारत रेस्टाेरेंट, अजनी पुलिस स्टेशन चौक  : 5 हजार
-न्यू रॉयल फूड सर्विसेस, गणेशपेठ      :  5 हजार
-सूरती दोसा एंड पावभाजी सेंटर, मनीष नगर : 5 हजार
-रिषभ मार्केटिंग, तीन नल चौक :   15 हजार
-वर्षा वाइन शॉप, मेयो अस्पताल के सामने :  15 हजार
-बॉम्बे कलेक्शन, तहसील पुलिस स्टेशन चौक : 15 हजार
-विकास क्लॉथ स्टोर्स बाजीराव गली  : 5 हजार
-मोहनदास अनाज भंडार, जागनाथ बुधवारी  : 15 हजार
-प्रशांत मशीन टूल्स, आंबेडकर चौक : 5 हजार
-लव-कुश कार्पोरेशन, श्रीराम टॉवर, सदर  : 10 हजार
-वेदांत एस्ट्रो साइंस एंड रिसर्च सेंटर, सदर  : 5 हजार रुपए
 

Created On :   18 March 2021 7:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story