- Home
- /
- ‘कोरोना’ से लड़ने की कवायद , ...
‘कोरोना’ से लड़ने की कवायद , माइक्रो कंटेनमेंट जोन से रोकने की तैयारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में पिछले तीन दिन से कोरोना महामारी का जायजा ले रही केंद्रीय टीम ने अपनी रिपोर्ट जिलाधीश रवींद्र ठाकरे को सौंप दी है। टीम ने रिपोर्ट में उपलब्ध संसाधन व भविष्य में किए जाने वाले उपायों पर प्रकाश डाला है। टीम ने जिले में आइसोलेशन बेड बढ़ाने के अलावा जहां कोरोना संक्रमण ज्यादा है, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन तैयार करने पर विशेष जोर दिया है। वैद्यकीय सुविधा बढ़ाने व विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति करने के सुझाव व सूचना भी रिपोर्ट में दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य टीम ने तीन दिन शहर व ग्रामीण के कोविड केयर सेंटर, टीकाकरण केंद्र, आरटीपीसीआर जांच, क्वारंेटाइन प्रोटोकॉल कंटेनमेंट जोन, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय, इंदिरा गांधी वैद्यकीय महाविद्यालय, ग्रामीण के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर कोविड रोगियों को दी जाने वाली सुविधाआें का निरीक्षण किया।
टीम ने प्रशासन को दिए सुझाव
जहां कोरोना रोगी बड़े पैमाने पर हैं, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन तैयार करें।
निजी व शासकीय अस्पतालों को प्रशासना की आेर से तकनीकी व जरूरी मदद दें।
चिकित्सा सुविधाआें में वृद्धि को प्राथमिकता दें।
कोविड जांच के बारे में आईसीएमआर के पोर्टल पर हर दिन की जानकारी दें।
आइसोलेशन बेड की संख्या बढ़ाएं और मैन पावर को प्राथमिकता दें।
विशेषज्ञ व एमबीबीएस डॉक्टरांे की नियुक्तियां की जाएं।
टीकाकरण के दौरान टीका खराब न हों, इसका ध्यान रखें।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण अस्पतालों में जरूरत के हिसाब मैन पावर नियुक्त करें।
सुझाव पर किया जाएगा अमल
जिले में आइसोलेशन के 6506 व 2026 आईसीयू बेड हैं। ऑक्सीजन की आपूर्ति के बारे में भी टीम ने प्रशासन को जरूरी सूचना दी है। जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने कोरोना की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन की तरफ से उठाए गए कदमों व उपायों की जानकारी दी। रोगियों की संख्या व उपलब्ध बेड को देखते हुए अमरावती के सुपर स्पेशलिटी में रोगियों के उपचार की व्यवस्था की गई है। श्री ठाकरे ने कहा कि केंद्रीय टीम के सुझाव व सूचना के अनुसार सुधार किए जाएंगे।
इनकी रही उपस्थिति
केंद्रीय स्वास्थ्य टीम के सदस्य दिल्ली एम्स के डॉ. हर्षल सालवे व नागपुर एम्स के प्रोफेसर डॉ. पी. पी. जोशी द्वारा रिपोर्ट सौंपी गई। इस दौरान जिलाधीश, मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. सुधीर गुप्ता, मनपा के अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी उपस्थित थे।
Created On :   13 April 2021 11:27 AM IST