एक्सरसाइज करते-करते होगी बिजली बचत, छात्रा ने बनाया अनोखा मॉडल

Exercise will do electricity savings, student made unique model
एक्सरसाइज करते-करते होगी बिजली बचत, छात्रा ने बनाया अनोखा मॉडल
एक्सरसाइज करते-करते होगी बिजली बचत, छात्रा ने बनाया अनोखा मॉडल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक्सरसाइज करते-करते भी आप बिजली की बचत कर सकते हैं। जी हां, ऐसा संभव है। घर या गार्डन में जिम करते समय पौधों को पानी देने वाले एक मॉडल को नागपुर की एक बालिका ने प्रस्तुत किया है। विशेष बात यह है कि इस मॉडल पर मात्र 7 हजार रुपए का खर्च आया है। इस मॉडल से एक साथ दो काम और उसके साथ बिजली बचत भी संभव हो सकेगा।

गार्डन में घूमते-घूमते सूझी तरकीब
राजेन्द्र हाईस्कूल एवं जूनियर कॉलेज की 9वीं की छात्रा संस्कृति तलवेकर (13) ने एक मॉडल तैयार किया है। सिम्पल लिफ्टिंग मशीन पद्धति पर काम करने वाला यह माॅडल बिजली बचाने का काम करता है। छात्रा ने बताया कि वह अपने पिता सुरेश तलवेकर के साथ हनुमान नगर गार्डन में घूमने जाती थी और जहां बहुत सारे लोग ग्रीन जिम का उपयोग करते थे। यहां से ध्यान में आया कि कुएं से गार्डन में पानी दिया जाता है, जिसमें बिजली का उपयोग किया जाता है। तभी इस बिजली को बचाने का विचार मेरे मन में आया। मैंने पिता से चर्चा की। यह आइडिया हमनें अपने पहचान के एक इंजीनियर को बताई और पूछा कि इसमें किस तकनीक का प्रयोग करना चाहिए। तभी हमें ध्यान में आया कि रेसिप्रोकेटिंग पंप उपयुक्त होगा। इसके बारे में गूगल पर सर्च कर जानकारी जुटाई। इसी के साथ पुराने लोहे की सामग्री से सिम्पल लिफ्टिंग मशीन को तैयार किया। शुरुआत में मशीन में लगाया गया वजन सीधा नहीं आ रहा था, जिस वजह से खासी परेशानी हो रही थी। इसके बाद उस वायर को खींचने के लिए पहिए लगाए, जिसके बाद वह सही हुआ। यह मॉडल मैंने 2017-18 में तैयार किया था। इसका प्रयोग मैंने घर पर भी किया है। कुएं में पाइप लाइन डालकर घर के गार्डन में पानी दिया है। शोध के लिए स्कूल के सचिव मोहन नाहतकर व शिक्षक-शिक्षकाओं और अन्य स्टॉफ ने मुझे प्रेरित किया।

इसका कुल हिसाब इस प्रकार है...
-एक बार लिफ्टिंग मशीन खींचने पर 300 मिलीलीटर
-इसमें लगाई गई पाइप लाइन 3 मिलीमीटर
-मॉडल में आई कुल लागत 7 हजार रुपए

Created On :   11 March 2019 4:59 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story