हर छात्र हर स्कूल पर होगी विशेषज्ञों की नजर

Experts will keep an eye on every student, every school
हर छात्र हर स्कूल पर होगी विशेषज्ञों की नजर
शिक्षा विभाग ने तैयार किया शिक्षा समृद्ध केंद्र हर छात्र हर स्कूल पर होगी विशेषज्ञों की नजर

विजय सिंह "कौशिक", मुंबई । सरकारी स्कूलों को लेकर आम शिकायतें हैं कि यहां शिक्षा की गुणवत्ता निजी स्कूलों जैसी नहीं होती। छात्रों-शिक्षकों पर नजर रखने की व्यवस्था का अभाव है। पर अब राज्य के शिक्षा विभाग ने इस समस्या से निपटने का फैसला लिया है। सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए पुणे में शिक्षा समृद्ध केंद्र शुरु किया गया है। इस केंद्र में तैनात 20 विशेषज्ञ हर माह ली जाने वाली परीक्षा (टेस्ट) के परिणामों की समीक्षा कर स्कूलों और बच्चों को जरुरी निर्देश देंगे। 
शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने "दैनिक भास्कर" को बताया कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को लेकर तमाम शिकायते मिलती रहती हैं। इस लिए पर्याप्त संसाधन होने के बावजूद सरकारी स्कूलों के बच्चे निजी स्कूलों के बच्चों के मुकाबले में पिछड़ जाते हैं। इस लिए राज्य के शिक्षा विभाग ने अब प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का फैसला लिया है। इसके लिए पुणे में सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस "शिक्षा समृद्ध केंद्र" शुरु किया गया है। यहां विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों की नियुक्ति की गई है। राज्यभर के स्कूलों में ली जाने वाली परीक्षा के परिणाम इस केंद्र में भेजे जाएंगे। केंद्र के पास सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले हर छात्र का डाटा मौजूद रहेगा। यहां तैनात विशेषज्ञ सभी स्कूलों और छात्रों के परीक्षा परीणाम की समीक्षा कर संबधित स्कूलों के शिक्षकों से सम्पर्क कर कमजोर छात्रों की बाबत जरुरी निर्देश देंगे। महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना अधिकारी कैलाश पगारे ने कहा कि इस केंद्र का उद्देश्य सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले हर छात्र की पढ़ाई पर नजर रखना है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस पहल से सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। 

Created On :   25 Nov 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story