- Home
- /
- कपड़ा फैक्टरी में धमाका, एक की मौत,...
कपड़ा फैक्टरी में धमाका, एक की मौत, छह जख्मी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पालघर जिले के तारापुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक कपड़े की फैक्टरी में धमाके के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह जख्मी हो गए। घायलों में से दो की हालत गंभीर है। पालघर जिला डिजास्टर मैनेजमेंट सेल के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि कि हादसा शनिवार सुबह छह बजे के करीब हुआ। प्लॉट जे-1 में स्थित जखरिया लिमिटेड नाम की कंपनी में बॉयलर फटा। धमाके के बाद कंपनी में आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू पाने में करीब ढाई घंटे का समय लगा। इस दौरान फैक्टरी में मौजूद दूसरे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि यह 4 से 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाके में जान गंवाने वाले व्यक्ति का शव इतनी बुरी तरह झुलस गया था कि उसे पहचानना मुश्किल था। घायलों का बोइसर के स्टार अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बहुमंजिला इमारत में आग, एक जख्मी
महानगर के बोरिवली इलाके में स्थित एक सात मंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। गांजावाला रेसिडेंसी इमारत में आग सुबह 7 बजे के करीब लगी। जानकारी मिलने के बाद दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची। इमारत में रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। आग पर काबू पाने की कोशिश में दमकल का एक जवान जख्मी हो गया। घायल जवान का नाम नाथू बधक है। बधक आग की चपेट में आने के चलते 12 फीसदी तक जल गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल अधिकारियों के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। आग को काबू पाने में करीब ढाई घंटे लगे।
Created On :   4 Sept 2021 8:05 PM IST