- Home
- /
- RTI में खुलासा- साढ़े पांच साल में...
RTI में खुलासा- साढ़े पांच साल में पकड़ाईं बड़े पैमाने में बिजली चोरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महावितरण के उडन दस्ते ने नागपुर समेत पूरे राज्य में साड़े पांच साल में बिजली चोरी के 58933 मामले पकड़े। बिजली चोरी के 6158 मामलों की सूचना खबरियों के माध्यम से महावितरण को मिली थी। RTI एक्टिविस्ट अभय कोलारकर द्वारा RTI में मांगी गई जानकारी में खुलासा हुआ कि महावितरण के उ़़डन दस्ते ने जनवरी 2013 से जुलाई 2018 (साडे पांच साल) में नागपुर समेत प्रदेश भर में छापामार कर बिजली चोरी के 58933 मामले पकड़े। खबरियों की सूचना पर 6158 मामले पकड़े गए आैर इसके बदले में खबरियों को महावितरण की तरफ से 41 लाख 60 हजार 611 रुपए इनाम के तौर पर दिए गए। इस दौरान कितने बिजली चोरों को सजा हुई, इसकी जानकारी महावितरण के पास उपलब्ध नहीं है।
बिजली चोरी के मामले
साल मामले
2013 8261
2014 8357
2015 9956
2016 11036
2017 11403
2018 9920
कुल 58933
खबरियों से मिली सूचनाएं
साल मामले
2013 608
2014 1243
2015 2329
2016 869
2017 397
2018 792
कुल 6158
Created On :   30 Sept 2018 6:29 PM IST