- Home
- /
- नागपुर पंचायत विभाग के विस्तार...
नागपुर पंचायत विभाग के विस्तार अधिकारी की कोरोना से मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद अंतर्गत सावनेर पंचायत समिति में पंचायत विभाग के विस्तार अधिकारी की काेरोना से मृत्यु हो गई। नागपुर मेडिकल अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इससे पहले एक जिला परिषद शिक्षक की कोरोना से मौत हो चुकी है। जिला परिषद में कोरोना के दस्तक देकर उपाध्यक्ष समेत 30 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी संक्रमित हुए हैं। एक शिक्षक और एक विस्तार अधिकारी की जान चली गई।
परिजनों को बीमा लाभ देने की मांग : राज्य सरकार के ग्राम विकास विभाग ने 6 जुलाई 2020 को परिपत्रक जारी कर जिप में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी की कोविड से मृत्यु होने पर परिजानों को 50 लाख रुपए का बीमा लाभ देेने की घोषणा की गई है। ग्रामसेवक, ग्राम पंचायत कर्मचारी, अंागनवाड़ी कर्मचारी, आशा वर्कर, अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा सभी अधिकारी, कर्मचारियों का इसमें समावेश है। शासन के परिपत्रक अनुसार मृत शिक्षक तथा विस्तार अधिकारी के परिजनों को 50 लाख रुपए बीमा लाभ देने की मांग कास्ट्राइब जिप कर्मचारी संगठन जिलाध्यक्ष डॉ. सोहन चवरे ने शासन, प्रशासन से की है।
Created On :   3 Sept 2020 4:15 PM IST