दाऊद-शकील के नाम पर मांगा हप्ता, महिला ने दर्ज कराई शिकायत 

extortion money in the name of Dawood-Shakeel, woman lodged complaint
दाऊद-शकील के नाम पर मांगा हप्ता, महिला ने दर्ज कराई शिकायत 
दाऊद-शकील के नाम पर मांगा हप्ता, महिला ने दर्ज कराई शिकायत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कपड़ों के व्यवसाय से जुड़ी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसे माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गे छोटा शकील के नाम की धमकी देकर एक करोड़ रुपए मांगे गए हैं। खार पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। महिला का दावा है कि अपना नाम उस्मान चौधरी बताने वाला एक शख्स उसे लगातार कराची से फोन कर धमका रहा है। मामले की जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई है। शिकायत दर्ज कराने वाली शबनम शेख उम्र 31 साल हेल्प केयर फाउंडेशन नाम का एक गैर सरकारी संगठन भी चलाती हैं। उनके मुताबिक धमकियां उनके इसी संगठन के नंबर पर दी जा रहीं हैं।

तीन नवंबर को पहली बार आया फोन
तीन नवंबर को उन्हें पहली बार फोन आया। फोन करने वाले ने दाऊद और शकील के नाम पर धमकाते हुए एक करोड़ रुपए हफ्ता मांगा। पैसे न देने पर उन्हें खत्म करने की धमकी दी गई। शेख ने धमकी नजरअंदाज कर दी लेकिन धमकियों का सिलसिला खत्म नहीं हुआ और अलग-अलग सात नंबरों से फोन कर उन्हें लगातार धमकी दी जाती रही। इसके बाद उन्होंने 30 नवंबर को खार पुलिस स्टेशन में मामले की लिखित शिकायत की। शेख ने पुलिस को रिकॉर्ड किए गए 20 ऑडियो क्लिप भी सौंपे हैं, जिनमें उन्हें धमकी दी जा रही है।

सलमान के बाडीगार्ड शेरा के खिलाफ की थी शिकायत
महिला सलमान के बाडीगार्ड शेरा के खिलाफ भी एक मामले में एफआईआर दर्ज करा चुकी है। शेख ने इससे पहले अभिनेता सलमान खान के बाडीगार्ड शेरा के खिलाफ भी धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। शेख के मुताबिक, उन्हें बिगबॉस कंटेस्टेंट जुबैर खान की मदद करने पर धमकी दी गई थी। आपको बता दें बिग बॉस सीजन-11 से बाहर हुए मुंबई के जुबैर खान ने सलमान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। जुबैर खान ने एन्टॉप हिल पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत में सलमान पर शो के दौरान धमकी देने का आरोप लगाया था। सलमान के डांटने के बाद जुबैर ने बिग बॉस के घर में सुसाइड अटेम्प्ट किया था। जुबैर खान ने अपनी शिकायत में कहा था कि सलमान ने उन्हें नेशनल टीवी पर इंडस्ट्री में काम नहीं करने देने की धमकी दी और बाहर निकलने पर कुत्ता बनाने की बात कही थी।

Created On :   6 Dec 2017 11:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story