नेत्र रोगियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, चालक-परिचालक समेत 4 की हालत गंभीर

Eye patients bus accident in satna district, four people serious injured
नेत्र रोगियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, चालक-परिचालक समेत 4 की हालत गंभीर
नेत्र रोगियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, चालक-परिचालक समेत 4 की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क सतना। सिंगरौली जिले के 77 नेत्र रोगियों को लेकर चित्रकूट आ रही एक ओवर लोड बस एमपी 19 पी 0887 आधी सडक़ में खड़े बल्कर एमपी 19 एचए 1004 में पीछे से घुस गई। हादसे में 79 यात्री घायल हो गए। इनमें से चालक -परिचालक समेत 4 की हालत गंभीर बताई गई है। हादसा ताला थाना इलाके के खजुरी टोल प्लाजा के पास हुआ। यात्रियों को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि इलाज के बाद ज्यादातर यात्रियों को दूसरे वाहन ने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि  बस नंबर एमपी 19 पी 0887 का ड्राइवर दिनेश बुधवार की शाम सिंगरौली से 77 नेत्ररोगियों को लेकर चित्रकूट के लिए रवाना हुआ। रात तकरीबन 1 बजे बस जैसे ही गोविंदगढ़ के रास्ते खजुरी टोल प्लाजा के पास  पहुंची ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ा और बस आधी सडक़ पर खड़े बल्कर बल्कर क्रमांक एमपी 19 एचए 1004 में पीछे से घुस गई। बस का अगला हिस्सा  चकनाचूर हो गया।  चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को एफआरवी और एम्बुलेंस से रीवा ले जाया गया। दावे के मुताबिक बस के ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ। हादसे में  गंभीर रुप से घायल ड्राइवर दिनेश,खलासी राजू उर्फ पप्पू साकेत मौहरिया जिला सीधी,नेत्र रोगी जैमन पत्नी रामनाथ (70)निवासी झारा सिंगरौली और 60 वर्षीय रामजी कुशवाहा निवासी गनई सिंगरौली का रीवा में उपचार चल रहा है। 

किशोर ने कुएं में लगाई छलांग-रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत रिमार गांव में खेल-खेल मेें बड़े भाई से झगड़े के बाद एक किशोर ने कुएं मेें ऐसी छलांग लगाई कि फिर उसकी लाश ही बाहर निकाली जा सकी। इस संबंध में जानकारी देते हुए टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि पंकज यादव का 14 वर्षीय पुत्र राजबहादुर उर्फ गुलाब गुरूवार सुबह करीब 9 बजे घर के पास ही खेल रहा था। इस दौरान किसी बात पर बड़े भाई से बंहस हो गइ जिससे वह आवेश में आकर विश्वेश्वर दुबे के घर के सामने बने लगभग 90 फुट गहरे कुएं में कूद गया। यह देखकर भाई समेत उसके दोस्त सकते में आ गए और तुरंत ही पंकज को खबर दे दी जिसने परिजन व ग्रामीणों के साथ मिलकर तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन जल स्तर काफी अधिक होने से गुलाब को निकालने में नाकाम रहे। तब डायल 100 पर फोन कर मदद मांगी गई, लिहाजा पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई।

 

Created On :   9 Feb 2018 1:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story