रिटायर्ड सहायक पुलिस आयुक्त का फेसबुक अकाउंट हैक

Facebook account of retired assistant police commissioner hacked
रिटायर्ड सहायक पुलिस आयुक्त का फेसबुक अकाउंट हैक
रिटायर्ड सहायक पुलिस आयुक्त का फेसबुक अकाउंट हैक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सेवानिवृत्त सहायक पुलिस आयुक्त बालकृष्ण पौनीकर का फेसबुक अकाउंट हैक किए जाने की जानकारी सामने आई है। पौनीकर के परिचितों व रिश्तेदारों से हैकर मैसेज भेजकर पैसे की मांग कर रहा है। उन्होंने किसी तरह का आर्थिक व्यवहार न करने की सलाह दी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालकृष्ण पौनीकर नागपुर में सीताबर्डी, सदर, कोतवाली, वाड़ी, सक्कदरा आदि थानों में कार्य कर चुके हैं। करीब 5 वर्ष पहले वह सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर कार्य करते हुए  सेवानिवृत्त हुए। नागपुर में उनके कई मित्रों को हैकर ने पौनीकर के तस्वीर लगी फेसबुक से मैसेज भेजकर गूगल-पे से पैसे भेजने की गुजारिश कर रहा है।

Created On :   3 Aug 2021 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story