फेसबुक फ्रेंड ने घर से उड़ाया 25 तोला सोना 

Facebook friend blew 25 tola of gold from home
फेसबुक फ्रेंड ने घर से उड़ाया 25 तोला सोना 
शिकायत दर्ज   फेसबुक फ्रेंड ने घर से उड़ाया 25 तोला सोना 

डिजिटल डेस्क, गोंडपिपरी(चंद्रपुर)। एक 67 वर्षीय महिला को फेसबुक पर 45 वर्षीय व्यक्ति के साथ दोस्ती करना काफी महंगा पड़ गया।  महिला और आरोपी के बीच फेसबुक से शुरू हुई  दोस्ती  प्यार में बदल गई।  महिला ने आरोपी को घर में बुलाया। धीरे-धीरे दोनों में घनिष्ठता बढ़ गई इस बीच आरोपी ने महिला को चकमा देकर उसके घर से 25 तोला सोना लेकर रफू चक्कर हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार कोठारी निवासी एक महिला की फेसबुक पर एक व्यक्ति के साथ पहचान हुई। दोनों में दोस्ती हुई आेर दोस्ती प्यार में बदल गई।   गोंदिया निवासी आरोपी महिला से मिलने हमेशा कोठारी उसके घर आना-जाना करता था। पिछले 31 अगस्त को वह महिला के घर आया और उसका 25 तोला सोना लेकर भाग गया। उक्त मामले की शिकायत महिला ने कोठारी पुलिस थाना में दर्ज करने पर पुलिस ने गोंदिया निवासी आरोपी सुमित बोरकर के खिलाफ धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

Created On :   3 Sept 2022 8:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story