- Home
- /
- फेसबुक फ्रेंड ने महिला लगाई 2.95...
फेसबुक फ्रेंड ने महिला लगाई 2.95 लाख रुपए की चपत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लंदन के फेसबुक फ्रेंड ने शहर की एक महिला से पहले दोस्ती की और बाद में उसे गिफ्ट भेजने के नाम पर 3 लाख रुपए का चूना लगा दिया। पीड़ित महिला मनजीत कौर छटवाल की शिकायत पर जरीपटका पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी
पुलिस सूत्रों के अनुसार कड़बी चौक स्थित सेठी अपार्टमेंट निवासी मनजीत कौर छटवाल (59) निवासी ने जरीपटका थाने में धोखाधडी का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि मनजीत को 31 दिसंबर को लंदन से डॉ. केल्विन मॉर्गन नामक युवक ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। मनजीत की डॉ. केल्विन से दोस्ती हो गई। दोनों ने चैटिंग शुरू कर दी। मनजीत इस दोस्त पर भरोसा करने लगी। डॉ. केल्विन ने मनजीत को महंगे गिफ्ट भेजने का वादा किया।
दो दिन बाद ही गिफ्ट भेजने का झांसा दिया
दो दिन बाद ही डॉ. केल्विन ने फोन पर मनजीत को बताया कि उसने भारत में उसके लिए महंगा गिफ्ट भेजा है। गिफ्ट दिल्ली स्थित कस्टम विभाग में पहुंचने वाला है। कुछ समय बाद मनजीत को दिल्ली के कस्टम विभाग से जयश्री यू नामक युवती का फोन आया। उसने मनजीत को बताया कि, उसके दोस्त ने लंदन से गिफ्ट भेजा है। इसकी कस्टम ड्यूटी करीब 2 लाख 95 हजार रुपए जमा करना है। मनजीत की विदेश से भेजे गिफ्ट को देखने की जिज्ञासा जागी।
महिला ने दिए खाता नंबर में जमा की राशि
उसने अलग-अलग समय में उक्त रकम आरोपी जयश्री ने दिए बैंक खाता नंबर में जमा करा दी, लेकिन मनजीत को कोई गिफ्ट नहीं मिला। मनजीत ने जब दिल्ली स्थित कस्टम ऑफिस में बातचीत की तब उसे पता चला कि, उनके नाम से कोई गिफ्ट नहीं आया है। पश्चात डॉ. केल्विन से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन न डॉ. केल्विन से और न ही जयश्री से संपर्क हुआ। अंत में मनजीत ने जरीपटका थाने में शिकायत की। आरोपी डॉ. केल्विन और जयश्री पर धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज गया किया है।
Created On :   12 Feb 2021 12:35 PM IST