- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Fadnavis became the second CM for most consecutive days
दैनिक भास्कर हिंदी: लगातार ज्यादा दिनों तक मुख्यमंत्री पद संभालने वाले दूसरे सीएम बने फडणवीस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम एक और रिकार्ड दर्ज हुआ है। मुख्यमंत्री फडणवीस दिवंगत वसंतराव नाईक के बाद लगातार सर्वाधिक दिन तक मुख्यमंत्री पद पर रहने वाले दूसरे मुख्यमंत्री बन गए हैं। इस मामले में फडणवीस ने दिवंगत विलासराव देशमुख को पीछे छोड़ड दिया है। समझा जा रहा है कि फडणवीस लगातार पांच साल तक मुख्यमंत्री के पद पर रहेंगे।फडणवीस 31 अक्टूबर 2014 को 44 वर्ष की आयु में महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। बतौर मुख्यमंत्री फडणवीस ने 6 दिसंबर, गुरुवार को 1 हजार 498 दिन पूरे किए।
वसंतराव नाईक के बाद दूसरे क्रमांक पर देवेंद्र
इसके पहले विलासराव देशमुख ने दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर 1 नवंबर 2004 से 4 दिसंबर 2008 के दौरान लगातर 1 हजार 494 दिन मुख्यमंत्री के पद पर रहे थे। फडणवीस देशमुख का यह रिकार्ड तोड़ने में कामयाब रहे हैं। मुंबई पर हुए 26 नवंबर 2008 के आतंकी हमले के बाद विलासराव देशमुख को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके पहले वे अपनी पहली पारी में 18 अक्टूबर 1999 से 16 जनवरी 2003 तक 1 हजार 187 दिनों तक मुख्यमंत्री रहे थे।
बतौर मुख्यमंत्री लगातार 1 हजार 498 दिन पूरे
विलासराव के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अशोक चव्हाण ने पहले टर्म में 311 दिन और दूसरी बार 368 दिनों तक मुख्यमंत्री रहे। आदर्श घोटाले की वजह से उन्हें मुख्यमंत्री पद गवाना पड़ा था। अब तक लगातार सर्वाधिक दिनों तक मुख्यमंत्री पद संभालने का रिकार्ड वसंतराव नाईक के नाम है। श्री नाईक लगातार 11 साल तक मुख्यमंत्री रहे। 5 दिसंबर 1963 से 1 मार्च 1967, 1 मार्च 1967 से 13 मार्च 1972 और 13 मार्च 1972 से 20 फरवरी 1975 तक वे 4 हजार 97 दिनों तक महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री पद संभाला। फडणवीस महाराष्ट्र के दूसरे सबसे कम उम्र मुख्यमंत्री हैं।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कार्पोरेट कंपनियों की मदद से राज्य के 750 गावों की बदली तस्वीर, इसे और बढ़ाना है : सीएम फडणवीस
दैनिक भास्कर हिंदी: मोबाइल की बजाए मैदान में दिखाएं हुनर : सीएम फडणवीस
दैनिक भास्कर हिंदी: सौर ऊर्जा से होगा बेहतर कल का निर्माण : सीएम फडणवीस
दैनिक भास्कर हिंदी: नगदी के संकट से जूझ रही फडणवीस सरकार को मिली साईं बाबा की संजीवनी
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएम फडणवीस का ऐलान- वापस लिए जाएंगे भीमा कोरेगांव हिंसा से जुड़े 592 मामले