- Home
- /
- फडणवीस ने ट्रकों की चाबियां सौंपी...
फडणवीस ने ट्रकों की चाबियां सौंपी थी, ट्रक तो मिले नहीं उपर से चढ़ गया कर्ज

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । जिले के एटापल्ली तहसील में स्थित सूरजागड़ लोहा खदान शुरू करते समय राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और लायड्स मेटल कंपनी ने एटापल्ली तहसील के आदिवासी व एससी समाज के कुल 40 नागरिकों को रोजगार दिलवाने के उद्देश्य से गड़चिरोली में 18 फरवरी 2019 को आयोजित कार्यक्रम में स्टार्टअप इंडिया (गती) योजना अंतर्गत ट्रकों की चाबियां दी थीं वहीं सूरजागड़ लोहा खदान में ट्रक लगा देने का आश्वासन दिया था। लेकिन कार्यक्रम के दूसरे दिन लाभार्थियों से ट्रक की पासिंग कर लाने की बात कहकर ट्रक वापस ले लिए। तीन वर्ष बीतने के बावजूद 40 लाभार्थियों को अब तक ट्रक नहीं दिए गए। ट्रक दिलवानेे की बात कहकर लाभार्थियों से सब्सिडी के नाम पर बैंक लोन कर दिया गया था, जिससे 40 लाभार्थी अब बैंक कर्ज में डूब गए हंैं। लाभार्थियों की परेशानी को तत्कालीन मुख्यमंत्री व विद्यमान उपमुख्यमंत्री तथा जिले की पालकमंत्री व वर्तमान सरकार की ध्यानाकार्षण कराने ठगी हुए लाभार्थी गड़चिरोली जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित 14 से 21 दिसंबर के दौरान नागपुर विधान भवन पर निकलने वाले पैदल मोर्चा में शामिल होंगे। इस संदर्भ में लाभार्थियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेंद्र ब्राह्मणवाडे से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इस समय कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेंद्र ब्राह्मणवाडे ने लाभार्थियों को न्याय देने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देते समय लाभार्थी बंडू दारपेठी, मधुकर पुंगाटी, सैनू जोई, अजय शडमेक, दिलीप दहागावकर, रुपेश होली, रामजी गोठा, संतोष आत्राम, बंडू वेल्दा, संजय गावडे, ईश्वर सडमेक समेत अन्य लाभार्थी उपस्थित थे।
Created On :   4 Dec 2022 4:30 PM IST