फडणवीस भविष्यवाणी करते हैं वे ही तोता हो सकते हैं : मलिक

Fadnavis predicts he can be a parrot: Malik
फडणवीस भविष्यवाणी करते हैं वे ही तोता हो सकते हैं : मलिक
पलटवार फडणवीस भविष्यवाणी करते हैं वे ही तोता हो सकते हैं : मलिक

डिजिटल डेस्क,नागपुर। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान पर अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि वे ताेता का काम नहीं करते हैं। फडणवीस ही तोते के समान चिट्ठियां निकालते और भविष्यवाणी करते रहते हैं। जिनका इस तरह का धंधा है, वे ही तोता हो सकते हैं। गोंदिया जिले के दौरे के सिलसिले में विमानतल पर पहुंचे मलिक ने पत्रकारों से चर्चा की।

संशय को लेकर जांच हो : मलिक ने कहा कि मंत्री के तौर पर वे अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। एनसीबी अधिकारी ने 100 से अधिक लोगों को 26 फर्जी प्रकरणों में फंसाया है। कोई अधिकारी इस तरह फर्जीवाड़ा करे और हजारों करोड़ रुपए की वसूली करे, तो उसे रोकने का प्रयास अनुचित नहीं है। ड्रग्स पार्टी मामले में वानखेड़े नामक अधिकारी ने दो से चार ग्राम ड्रग बरामद किया है। एक वर्ष से ऐसे प्रकरण दर्ज हैं। फिल्मी क्षेत्र के 30 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन एक को भी गिरफ्तार नहीं किया। ऐसे में इस संशय को लेकर भी जांच होनी चाहिए कि वसूली के लिए मामले दर्ज तो नहीं होते हैं। वानखेड़े से भाजपा नेता मिले हैं। विधानमंडल के अधिवेशन में इस संबंध में जानकारी रखूंगा कि किस नेता से वानखेड़े का संबंध है।

 

 

Created On :   30 Oct 2021 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story