- Home
- /
- अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों का तीन...
अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों का तीन दिनों तक दौरा करेंगे फडणवीस

By - Bhaskar Hindi |17 Oct 2020 12:59 PM IST
अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों का तीन दिनों तक दौरा करेंगे फडणवीस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा की तरफ से बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बतौर चुनाव प्रभारी नियुक्त विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस चुनावी दौरा छोड़ महाराष्ट्र के अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों का तीन दिनों तक दौरा करेंगे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री प्रभावित किसानों से मुलाकात करेंगे। राज्य के मराठावाडा और पश्चिम महाराष्ट्र में भारी बरसात से खेती को काफी नुकसान पहुंचा है। फडणवीस 19 अक्टूबर से अपना तीन दिवसीय दौरा बारामती से शुरु करेंगे। इसके बादकुरकुंभ, इंदापुर, टेंभूर्णी, करमाला, परंडा होकर उस्मानाबाद जाएंगे। इस दौरान फडणवीस पुणे, सोलापुरलातूर, बीड परभणी, हिंगोली, जालना और औरंगाबाद का दौरा करेंगे।पूर्व मुख्यमंत्री तीन दिनों के दौरे में करीब 850 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।
Created On :   17 Oct 2020 6:28 PM IST
Next Story