- Home
- /
- 12वीं फेल छात्र पुनर्परीक्षा के...
12वीं फेल छात्र पुनर्परीक्षा के लिए 18 जून तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 12वीं में असफल और श्रेणी सुधार के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए समय सारिणी जाहिर कर दी गई है। विद्यार्थियों को ऑनलाइन पद्धति से www.mahahsscborad.maharashtra.gov.in वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। विद्यार्थियों के लिए अपने कॉलेज के माध्यम से ही आवेदन करने की अनिवार्यता है। श्रेणी सुधार के इच्छुक विद्यार्थियों को जुलाई–अगस्त 2018 और फरवरी-मार्च 2019 में यानी दो बार मौका मिलेगा। साथ ही बोर्ड ने खुलासा किया है कि असफल विद्यार्थियों के लिए सितंबर-अक्टूबर में कोई परीक्षा नहीं होगी।
जारी समय सारिणी के मुताबिक चार जून से 13 जून तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इसके अलावा 14 जून से 18 जून तक विलंब शुल्क चुकाकर आवेदन किया जा सकेगा। विद्यार्थी बैंक ड्राफ्ट के जरिए 14 जून से 18 जून तक शुल्क भर सकते हैं। इसके अलावा 19 जून से 22 जून तक विलंब शुल्क के साथ बैंक ड्राफ्ट भरा जा सकता है।
कॉलेजों के लिए विद्यार्थियों की सूची जमा करने की आखिरी तारीख 25 जून है। इसमें किसी तरह की मोहलत दिए जाने की संभावना से इनकार किया गया है। लातूर और कोकण विभाग को छोड़कर बाकी विभागों में बैंक ऑफ इंडिया के जरिए ड्राफ्ट बनाना है। वहीं कोंकण विभाग में एक्सिस बैंक और लातूर विभाग में एचडीएफसी बैंक के जरिए ड्राफ्ट बनाया जाना है।
Created On :   1 Jun 2018 8:46 PM IST