- Home
- /
- फर्जी तरीके से किसान पंजीयन की...
फर्जी तरीके से किसान पंजीयन की शिकायत

डिजिटल डेस्क,देवेन्द्रनगर/ पन्ना। ग्राम डडवरिया तहसील देवेन्द्रनगर निवासी कृषक सतानंद गर्ग पिता रामकुमार गर्ग द्वारा पुलिस अधीक्षक को किसान पंजीयन को लेकर एक लिखित शिकायती आवेदन दिया गया है। जिसमें उनके स्वत्व की ग्राम डडवरिया स्थित आरजी कृषि भूमि ८५९/१ रकवा १.२ हैक्टेयर पर धान समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन से संबंधित पंजीयन ७० किलोमीटर दूर स्थित ग्राम रामपुर तहसील पवई निवासी मूरत सिंह पिता भरत सिंह के नाम होने की जानकारी दी गई है तथा बताया गया है कि प्राथमिक सहकारी समिति करही के आपरेटर द्वारा फर्जी तरीके से उक्त कार्य जिसके लिए उसनें किसी भी रूप में अपनी सहमति नही दी है किया गया है। उसकी स्वत्व की जमीन का किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर होने से उसे जहां नकुसान उठान पडेगा। शिकायतकर्ता कृषक का आरोप है कि समिति आपरेटर और संबंधित कृषक से मिली भगत से उसकी भूमि पर फर्जी तरीकेू लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीयन किया गया है जिसकी जांच कार्यवाही की जाये साथ ही फर्जी पंजीयन को निरस्त किया जाये।
Created On :   21 Oct 2022 11:34 PM IST