- Home
- /
- मध्यप्रदेश से अमरावती लायी गई 14.32...
मध्यप्रदेश से अमरावती लायी गई 14.32 लाख की नकली शराब जब्त

डिजिटल डेस्क, अमरावती। बीते लंबे अरसे से मध्यप्रदेश से अवैध व नकली शराब अमरावती जिले में लाई जा रही है। जिसे लेकर पुलिस और आबकारी विभाग छोटे-बडे तस्करों पर पैनी नजर रखी हुई थी। आखिरकार रविवार की रात अमरावती व खामगांव आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई कर अमरावती के एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से बड़े पैमाने पर मध्यप्रदेश से लाई जा रही बॉम्बे व्हिस्की और विदेशी नकली शराब की बोतले पाई गई है। पुलिस ने इस कार्रवाई में 14 लाख रुपए से अधिक का माल जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुविंदरसिंह अरविंदरसिंह बग्गा यह गिरफ्तार आरोपी बताया गया है। जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग को गोपनीय जानकारी मिली थी। आरोपी मध्यप्रदेश से शराब की तस्करी करते हुए मेहकर के डोणगांव मार्ग पर जा रहा है। आबकारी विभाग के विशेष दल ने जाल बिछाते हुए कार्रवाई की। गाड़ी क्रमांक एमएच 46-डब्ल्यू 5162 गाड़ी को रोका। कर्मियों को देखते ही गुरुविंदसिंह का गाड़ी चालक दीपक ढेंगेकर मौके से फरार हो गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें कुल 420 बॉम्के विस्की की बोतल और 700 से अधिक नकली विदेशी शराब की बोतल बरामद हुई।आबकारी विभाग ने अवैध शराब व गाडी समेत 14 लाख 32 हजार रुपए का माल जब्त कर गुरुविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई दुय्यम निरीक्षक आर.के. फुसे के नेतृत्व में संतोष एडस्कर, अमोल सुरसरे, प्रदीप देशमुख, गणेश मोरे, संदीप जाधव द्वारा की गई है।
Created On :   2 Aug 2022 3:06 PM IST