ग्राहकों को भेजे जा रहे फर्जी मैसेज,महावितरण ने साफ इनकार किया

Fake messages being sent to customers, Mahavitaran categorically denied
ग्राहकों को भेजे जा रहे फर्जी मैसेज,महावितरण ने साफ इनकार किया
सावधान ग्राहकों को भेजे जा रहे फर्जी मैसेज,महावितरण ने साफ इनकार किया

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  आजकल विद्युत उपभोक्ताओं को महावितरण के नाम से फर्जी मैसेज आ रहे हैं। जैसे कि पिछले माह का बिजली बिल अपडेट न रहने के कारण रात 9.30 बजे के दरम्यान बिजली आपूर्ति खंडित की जाएगी। इस कारण तत्काल दिए गए माेबाइल नंबर पर संपर्क करें। ऐसे फर्जी एसएमएस जालसाज विद्युत ग्राहकों के मोबाइल पर भेज रहे हैं। ऐसे किसी भी एसएमएस व वॉटस एप मैसेज पर ध्यान नहीं देने की अपील महावितरण ने ग्राहकों से की है। महावितरण की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऐसे मैसेज महावितरण की ओर से नहीं भेजे जाते हैं। 

अलग-अलग व्यक्तिगत मोबाइल नंबर से भेजे जानेवाले और महावितरण से संबंधित एसएमएस, वॉटस एप मैसेज अथवा कॉल नागरिकों द्वारा प्रतिसाद न दिए जाए। बिल अदा करने के लिए मोबाइल नंबर से कोई लिंक भेजी गई हो तो उसे अनदेखी किया जाए। अन्यथा बिजली ग्राहकों के साथ आर्थिक जालसाजी होने की आशंका हो सकती है। महावितरण कंपनी की ओर से केवल मोबाइल नंबर का पंजीयन किए बिजली ग्राहकों को ही सिस्टम के जरिए एसएसएम भेजे जाते हैं और उसका सेंडर आईडी यह एमएसईडीसीएल है। इस अधिकृत मैसेज के जरिए किसी को भी किसी भी अधिकारी व्यक्तिगत मोबाईल नंबर से संपर्क करने नहीं कहा जाता है।

 महावितरण की ओर से केवल एसएमएस के जरिए पूर्व नियोजित देखरेख व दुरुस्ती, तकनीकी अथवा अन्य कारणों से बिजली आपूर्ति खंडित होने पर उसे पूर्ववत होने में लगनेवाले संभावित समय तथा प्रतिमाह बिजली बिल की रकम, ग्राहकों को मीटर रीडिंग भेजने का आह्वान, मीटर रीडिंग देने की तिथि और इस्तेमाल की यूनिट की संख्या और बिजली बिल की रकम, देय दिनांक, बिजली आपूर्ति खंडित किए जाने की नोटिस आदि की जानकारी भेजी जाती है। महावितरण का स्पष्ट कहना है कि व्यक्तिगत मोबाइल नंबर से नागरिकों को भेजे जानेवाले मैसेज पूरी तरह फर्जी है और धोखाधड़ी हो सकती है। इस कारण बिजली ग्राहकों को महावितरण से संबंधित एसएमएस अथवा अन्य मैसेज, कॉल तथा पेमेंट की लिंक को प्रतिसाद न देने का आह्वान किया गया है। शहर में इस तरह के अनेक फर्जी मैसेज बिजली ग्राहकों को प्राप्त होने के कारण यह आह्वान किए जाने की जानकारी महावितरण के अमरावती परिमंडल के जनसंपर्क अधिकारी फूलसिंग राठोड़ ने दी है। 

Created On :   6 May 2022 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story