- Home
- /
- बिजली ग्राहकों को मोबाइल पर आ रहे...
बिजली ग्राहकों को मोबाइल पर आ रहे फर्जी संदेश

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। पिछले महीने का बिजली बिल अपडेट न होने के कारण विद्युत आपूर्ति खंडित की जाएगी। इसलिए तत्काल साथ में दिए गए व्यक्तिगत मोबाइल क्र. पर संपर्क स्थापित करें। इस तरह के फर्जी एसएमएएस संदेश नागरिकों को मोबाइल पर भेजे जा रहे हैं। इस तरह के संदेश भेजकर विद्युत उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी करने का मामला उजागर हुआ है एवं इस संबंध में महावितरण की ओर से सड़क अर्जुनी में पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। महावितरण की ओर से 13 मई को एक विज्ञप्ति जारी कर विद्युत उपभोक्ताओं से कहा गया है कि महावितरण द्वारा इस तरह के किसी भी प्रकार के एसएमएस एवं वॉट्सएप मैसेज ग्राहकों को नहीं भेजे जाते। इसलिए ग्राहक इस तरह के मैसेज को फर्जी समझें एवं कोई उत्तर न दें।
महावितरण ने यह भी अाह्वान नागरिकों से किया है कि विद्युत बिल भरने के लिए व्यक्तिगत मोबाइल क्र. पर यदि कोई लिंक भेजी जाती है तो ग्राहक पूरी तरह इसकी ओर अनदेखी करें। अन्यथा उनके साथ आर्थिक धोखाधड़ी होने की संभावना है। महावितरण द्वारा केवल पंजीकृत मोबाइल क्र. पर ही विद्युत ग्राहकों को सिस्टम द्वारा एसएमएस भेजे जाते हैं और उसका सेंडर आईडी एमएसईडीसीएल है। महावितरण द्वारा एसएमएस द्वारा केवल पूर्व नियोजित देखभाल,दुरूस्ती, तकनीकी एवं अन्य कारणों से विद्युत आपूर्ति खंडित होने पर उसे पूर्ववत करने में लगनेवाली संभावित अवधि, प्रतिमाह की विद्युत बिल की राशि स्वयं होकर मीटर रीडिंग भेजने का आह्वान, मीटर रीडिंग लेने की तारीख एवं उपयोग किए गए यूनिट की संख्या, विद्युत बिल की राशि, देय दिनांक, विद्युत आपूर्ति खंडित किए जाने का नोटिस आदि की जानकारी भेजी जाती है। व्यक्तिगत मोबाइल क्रमांक से नागरिकों को भेजे जाने वाले मैसेज फर्जी है। यह स्पष्ट किया गया है।
सड़क अर्जुनी निवासी ग्राहक योगेशचंद्र बडवाईक को 11 मई को मोबाइल पर मैसेज आया। जिसमें विद्युत बिल न भरने के कारण आपकी विद्युत आपूर्ति 9.30 बजे खंडित कर दी जाएगी ऐसा मैसेज आया था एवं संपर्क करने के लिए कहा गया। लेकिन बडवाईक ने जागरूकता दिखाते हुए कोई जानकारी उक्त नंबरधारक को नहीं दी। जिसके कारण उनके साथ संभावित धोखाधड़ी टल गई। इस मामले में महावितरण सड़क अर्जुनी विभाग के उपकार्यकारी अभियंता ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। जिसकी जांच चल रही है। जिसे देखते हुए व्यक्तिगत मोबाइल क्र. से प्राप्त होनेवाले महावितरण से संबंधित एसएमएस अथवा अन्य मैसेज, कॉल एवं पैमेंट लिंक को नागरिक किसी भी प्रकार का प्रतिसाद न दें। केवल महावितरण के अधिकृत बिल स्वीकृति केंद्र एवं अधिकृत ऑनलाइन पैमेंट गेटवे के माध्यम से ही अपना बिल पेड करें। फर्जी मैसेज में दर्शाए गए किसी भी व्यक्तिगत
मोबाइल क्रमांक से संपर्क
न करें। किसी भी प्रकार की शंका अथवा शिकायत होने पर विद्युत ग्राहकों के लिए 24 घंटे शुरू रहनेवाले टोल फ्री क्र. 1912, 18001023435 अथवा 18002333435 पर अथवा नजदीकी कार्यालय से संपर्क करें। यह आह्वान महावितरण की ओर से किया गया है।
Created On :   14 May 2022 3:06 PM IST