एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर 40 लाख की ठगी

Fake of 40 lakhs in the name of getting admission in MBBS
एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर 40 लाख की ठगी
एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर 40 लाख की ठगी

डिजिटल डेसक, नागपुर। एमबीबीएस में दाखिला दिलाने का झांसा देकर 4 आरोपियों ने एक व्यक्ति से लाखों रुपए ठग लिया है। इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा के नाम का इस्तेमाल किया गया। घटना उजागर होने से आरोपियों के खिलाफ धंतोली थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

पुलिस के अनुसार वर्धा रोड स्नेह नगर स्थित वेदांत अपार्टमेंट निवासी राजू गजानन येरणे (52) की बेटी ने वर्ष 2017 में कक्षा 12वीं पास की। राजू बेटी को डॉक्टर बनाना चाहता था, लेकिन कम अंक मिलने से एमबीबीएस में दाखिला मिलना मुश्किल था। कुछ ले-देकर प्रवेश दिलाने वाले की राजू ने ऑनलाइन तलाश की। ऐसे में उसका संपर्क कामठी के गुमथला निवासी शंकर मारोती मानवटकर से हुई। बाद में शंकर ने अपने साथी सचिन उत्तलकर, सौरव श्रीवास्तव और उल्हास नेवारे से पहचान कराई। सभी ने राजू को एमबीबीएस में बेटी का दाखिला दिलाने का आश्वासन दिया। इसके लिए 40 लाख रुपए की डिमांड की। 

नहीं मिला दाखिला
दाखिला मिलने का आश्वासन मिलने पर राजू रुपए देने के लिए तैयार हो गया। राजू को बताया गया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री) जे. पी.नड्डा के जरिए दाखिला करा देंगे। आरोपी राजू और उसकी बेटी को एक बार दिल्ली भी ले गए। झांसे में आए राजू से 14 जुलाई से 10 नवंबर 2017 के बीच आर.टी.जी.एस.और नकद के माध्यम से कुल 40 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद भी एमबीबीएस में दाखिला नहीं मिला। ठगे जाने का एहसास होने पर राजू ने वर्ष 2017 में ही मामले की शिकायत धंतोली थाने में की थी। जांच-पड़ताल के बाद घटना की पुष्टि होने से सोमवार को धंतोली थाने में उपनिरीक्षक डी. एम. राठोड़ ने आरोपी शंकर, सचिन, सौरव और उल्हास के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Created On :   6 April 2021 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story