3500 में फर्जी आरसी बुक बनाने वाला पकड़ाया, स्मार्ट कार्ड देने वालों को ढूंढ रही पुलिस

Fake RC book maker caught in 3500, police looking for smart card givers
3500 में फर्जी आरसी बुक बनाने वाला पकड़ाया, स्मार्ट कार्ड देने वालों को ढूंढ रही पुलिस
3500 में फर्जी आरसी बुक बनाने वाला पकड़ाया, स्मार्ट कार्ड देने वालों को ढूंढ रही पुलिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। फर्जी आरसी बुक घोटाले के मुख्य सूत्रधार अशफाक कच्छी को कलमना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अदालत में पेश कर पुलिस ने उसे 1 दिन का रिमांड प्राप्त किया है। पुलिस के मुताबिक, अशफाक कच्छी ने फर्जी आरसी बुक तैयार करने की बात कबूल ली है। उसने बताया कि एक आरसी बुक तैयार करने के लिए उसे 3500 रुपए मिले थे। उसने अब तक कितने फर्जी आरसी बुक तैयार करवाए हैं, इसका खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने आरोपी का कंप्यूटर व कुछ अन्य सामग्री जब्त किया है।  
कहां से आए स्मार्ट कार्ड?   आरसी बुक तैयार करने के लिए स्मार्ट कार्ड की आवश्यकता होती है।

प्रादेशिक परिवहन कार्यालय द्वारा स्मार्ट कार्ड की आपूर्ति के लिए यूनाइटेड टेलीकॉम लिमिटेड को अनुबंधित किया गया है। यूनाइटेड टेलीकॉम लि. द्वारा यह स्मार्ट कार्ड बंगलुरु की वार्ड डाटा नामक कंपनी से मंगवाए जाते हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि आरोपियों द्वारा फर्जी आरसी बुक तैयार करने के लिए प्रादेशिक परिवहन कार्यालय से ही स्मार्ट कार्ड हासिल किए गए हैं। आरोपियों को स्मार्ट कार्ड मुहैया करानेवाले की तलाश की जा रही है। प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के कर्मचारियों पर भी गाज गिर सकती है।

शिकायत में 7 वाहनों की आरसी बुक फर्जी : उप-प्रादेशिक परिवहन अधिकारी विनाेद जाधव ने 7 आरसी बुक के फर्जी होने की शिकायत की गई थी। पुलिस अब तक केवल 4 वाहनों व उनकी फर्जी आरसी बुक को ही जब्त कर सकी है। हालांकि पुलिस ने 7 ही नहीं, सैकड़ों आरसी बुक फर्जी होने की आशंका व्यक्त की है। फर्जी आरसी बुक तैयार करने के लिए दस्तावेज भी फर्जी बनाए गए हैं, पर फर्जी दस्तावेज तैयार करनेवाले आरोपी भी पुलिस गिरफ्त से बचे हुए हैं। इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक टोयोटा (क्र. एमएच-40 ए-5678) व स्विफ्ट डिजायर (क्र.  एमएच-40 ए 8182),  एरटिगा (क्र. एमएच -40 6587) व एक अन्य वाहन व उनकी आरसी बुक को ही जब्त किया जा सका है।

Created On :   11 Jun 2021 10:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story