फर्जी आरसी बुक घोटाला, 2 वाहन जब्त, 3 आरोपियों की तलाश

Fake RC book scam, 2 vehicles seized, 3 accused found
फर्जी आरसी बुक घोटाला, 2 वाहन जब्त, 3 आरोपियों की तलाश
फर्जी आरसी बुक घोटाला, 2 वाहन जब्त, 3 आरोपियों की तलाश

डिजिटल डेस्क, नागपुर । फर्जी आरसी बुक घोटाले की जांच कर रही कलमना पुलिस द्वारा दो वाहनों को जब्त किया गया है। जिनमें टोयोटा क्र. एमएच-40 ए-5678 व स्विफ्ट डिजायर क्र.  एमएच-40 ए 8182 का समावेश है। इस मामले में पुलिस को मोहम्मद वसीम मोहम्मद इकबाल, समीर खान शकील खान व फिरोज नामक आरोपी की तलाश है।  पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने ही इन वाहनों की फर्जी आरसी बुक तैयार करवाई थी। हालांकि, अब तक इस मामले में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के किसी भी कर्मचारी को आरोपी नहीं बनाया गया है, जबकि कहा जा रहा है कि, आरटीओ कर्मचारी-अधिकारियों की साठगांठ के बगैर फर्जी आरसी बुक तैयार ही नहीं की जा सकती है। ज्ञात हो कि, 19 मार्च को उप-प्रादेशिक परिवहन अधिकारी विनोद जाधव ने कुल सात आरसी बुक फर्जी होने की शिकायत कलमना पुलिस से की थी।  

फर्जीवाड़ा 7 नहीं सैकड़ों वाहनों का
मामले की जांच कर रहे पुलिस उप-निरीक्षक अनिल इंगोले के मुताबिक इस फर्जीवाड़े में कई आरोपियों के लिप्त होने की आशंका है तथा यह फर्जीवाड़ा केवल 7 वाहनों का नहीं, अपितु सैकड़ों वाहनों का हो सकता है।

बड़ी मछलियों को बचाने की कवायद
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फर्जी आरसी घोटाले में कई बड़ी मछलियां शामिल हैं जिन्हें बचाने की कवायद शुरू हो चुकी है। यही कारण है कि 1 माह से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बावजूद कलमना पुलिस इस मामले के न तो सूत्रधार तक पहुंच सकी है, न ही इस फर्जीवाड़े का पूरी तरह से भंडाफोड़ किया जा सका है। प़ुलिस विभाग अबतक केवल दो वाहनों को ही जब्त कर पाया है। इन वाहन के मालिकों पर भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। 

वाहन धारकों के नाम भी फर्जी हो सकते हैं
मामले की जांच के दौरान यह भी पता चला है कि केवल आरसी बुक ही फर्जी नहीं, अपितु वाहन धारकों के नाम भी फर्जी हो सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो समस्या और गहरा सकती है। फर्जी नाम से शहर की सड़कों पर कितने वाहन दौड़ रहे यह पता लगा पाना भी टेड़ीखीर है। दूसरी ओर फर्जी नाम से दर्ज वाहनों का उपयोग लंबे समय से आपराधिक वारदातों में किए जाने की आशंका भी चिंता का विषय है।
 

Created On :   28 April 2021 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story