- Home
- /
- नकली रेमडेसिविर के सौदागरों से होगी...
नकली रेमडेसिविर के सौदागरों से होगी पूछताछ -गुजरात से आज शहर पहुँचेंगे आरोपी, कोर्ट में पेश करके ली जाएगी रिमांड

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के सौदागर दवा सप्लायर सपन जैन व सुनील मिश्रा सहित 4 आरोपियों को गुजरात से जबलपुर लाया जा रहा है। आरोपियों को लेने गुजरात गई एसआईटी की टीम ने गुजरात कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट का आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर रिमांड मंजूर की गई है। जानकारों के अनुसार आरोपियों को लेकर एसआईटी बुधवार को जबलपुर पहुँचेगी और यहाँ सभी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि नकली रेमडेसिविर मामले में सिटी अस्पताल के संचालक मोखा के खिलाफ ओमती थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। उक्त मामले में अस्पताल कर्मी देवेश चौरसिया, मैनेजर सोनिया खत्री शुक्ल, मोखा की पत्नी जसमीत व बेटे हरकरण, सपन जैन व राकेश शर्मा को आरोपी बनाया गया था जो कि सभी जेल में हैं। इस मामले में सपन व इंजेक्शन की सप्लाई करने वाले सुनील मिश्रा, कौशल वोरा, पुनीत शाह के खिलाफ गुजरात में मामला दर्ज किया गया था।
कोर्ट में होगी पेशी
जानकारों के अनुसार गुजरात से लाए जा रहे सभी आरोपियों की पहले कोर्ट में पेशी होगी वहाँ से उन्हें रिमांड पर एसआईटी को सौंपा जाएगा। पुलिस टीम बुधवार की दोपहर तक जबलपुर पहुँची तो सीधे आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अगर टीम शाम तक शहर पहुँची तो आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कमाई का लालच पड़ा भारी
गुजरात पहुँची एसआईटी को वहाँ जानकारी दी गई कि कोरोना की पहली लहर में कौशल वोरा, पुनीत व सुनील ने मिलकर मास्क व सेनिटाइजर का कारोबार किया था उसके बाद कमाई की लालच में आकर नकली इंजेक्शन बनाने का कारोबार शुरू किया और मरीजों की जान जोखिम में डालकर अंधी कमाई करने के चक्कर में फँस गये।
5 सौ का आँकड़ा पूरा करने कार्रवाई - जानकारों के अनुसार इस मामले में एसआईटी के पास अभी तक 465 नकली इंजेक्शन की जानकारी है और 35 इंजेक्शन सपन द्वारा नर्मदा नदी में फेंकना बताया गया है। इसकी पुष्टि कर 5 सौ इंजेक्शन का आँकड़ा पूरा करने एसआईटी सपन की फर्म व घर के अलावा जहाँ इंजेक्शन फेंके जाना बताया है उस स्थान की जाँच करेगी।
Created On :   16 Jun 2021 2:10 PM IST