नवजीवन एक्सप्रेस से पकड़ाया फर्जी टीसी

Fake tc caught from Navjeevan Express
नवजीवन एक्सप्रेस से पकड़ाया फर्जी टीसी
बडनेरा आरपीएफ ने किया गिरफ्तार नवजीवन एक्सप्रेस से पकड़ाया फर्जी टीसी

डिजिटल डेस्क,अमरावती। बडनेरा रेलवे स्टेशन पर रविवार को तड़के 4 बजे आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन की जनरल बोगी में यात्रियों के टिकट चेक करने वाले नकली टीसी को रंगेहाथों पकड़ लिया। उसके पास से 1 हजार 820 रुपए, नकली रसीद बुक, एसबीआई का एटीएम कार्ड, मतदाता पहचान पत्र मिला। इस नकली टीसी के खिलाफ बडनेरा रेलवे पुलिस ने धारा 170, 171, 419, 465 व 471 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार नकली टीसी का नाम राज भैय्यालाल मालवीय (32)  बताया गया। वह बडनेरा जुनीबस्ती के पांच बंगला परिसर का निवासी है। जानकारी के अनुसार रविवार 26 जून को तड़के 4 बजे ट्रेन नं. 12656 नवजीवन एक्सप्रेस बडनेरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। थोड़ी ही देर में ट्रेन शुरू होकर आगे चलने लगी। उसी समय ट्रेन रुकने का एसीपी हॉर्न बजा। हॉर्न बजते ही आरपीएफ जवान नितेश प्रकाश शहाकार गार्ड साइड की ओर निकले तब वहां बडनेरा रेलवे स्टेशन के टीसी अनूप सुरेश गायगोले खड़ा था। 

अनूप ने आरपीएफ जवान नितेश को बताया कि ट्रेन में सफेद शर्ट, काला पैंट और ब्लैक ब्राउन कलर का जूता पहना हुआ व्यक्ति नकली टीसी लगता है। नितेश शहाकार ने उसे ट्रेन से उतारा। उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राज भैय्यालाल मालवीय (32) बताया। पूछताछ में उसके पास टीसी होने का कोई पहचानपत्र न रहने से रेलवे पुलिस ने कड़ी पूछताछ की।  राज मालवीय ने कबूल किया कि वह नकली टीसी है। तलाशी में उसके पास एक नकली रसीद बुक जिसमें चार छोटे कार्बन और 29 रसीदें कांटी हुई दिखाई दी।

मालवीय के पास की छोटी लेजर बैग में एटीएम कार्ड, उसका कोरोना सर्टीफिकेट और 1820 रुपए कैश तथा ओपो कंपनी का मोबाईल मिला। आदि सभी साहित्य पुलिस ने जब्त किए। इस नकली टीसी पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई रेलवे पुलिस के अधीक्षक एम. राजकुमार, अपर पुलिस अधीक्षक वैशाली शिंदे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनंत तारगे के मार्गदर्शन में प्रभारी अधिकारी अजीतसिंग राजपूत, एपीआई हर्षल चाफले, पीएसआई राजेश वरठे, एएसआई प्रदीप गडवे, प्रसन्नजीत कुर्वे, सागर पेठे आदि ने की है। 

 

Created On :   27 Jun 2022 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story