- Home
- /
- कोरोना से जान गंवाने वालों के...
कोरोना से जान गंवाने वालों के परिजनों को मिलेंगे 50 हजार रुपए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के कारण जान गंवाने वाले व्यक्तियों के निकटतम परिजन को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान करने के लिए ऑनलाइन वेबपोर्टल तैयार कर दिया है। इस वेबपोर्टल पर कोरोना से मृत व्यक्तियों के परिजन आवश्यक कागजात सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अनुग्रह राशि के लिए आवेदकर्ता वेबपोर्टल mahacovid19relief.in पर लॉगिन कर सकेंगे। इसके साथ ही https://epassmsdma.mahait.org/login.htm पर वेबपोर्टल की लिंक उपलब्ध कराई गई है।
आवेदनकर्ता को अपना आधार कार्ड नंबर, मृतक व्यक्ति के मृत्यु प्रमाणपत्र और अस्पताल समेत अन्य जानकारी देनी होगी। आवेदनकर्ता को अपने मोबाइल नंबर के जरिए वेबपोर्टल पर लॉगिन करना होगा। जिन व्यक्तियों की मृत्यु का पंजीयन केंद्र सरकार के पास है ऐसे मृतक के परिजनों का आवेदन अन्य किसी कागज मांगे बिना मंजूर किया जाएगा। वहीं अन्य प्रकरण में कोरोना के कारण मौत होने का चिकित्सा प्रमाण पत्र होने पर आवेदनकर्ता से अन्य कोई दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा। यदि आवेदनकर्ता के पास अपने परिजन के मृत्यु का कारण बताने वाला प्रमाणपत्र नहीं होगा तो उन्हें कोविड के कारण मौत होने संबंधित दस्तावेज जमा करना होगा। अनुग्रह राशि मंजूर करने का अधिकार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पास होगा। अनुग्रह राशि मंजूर किए जाने वाले सभी आवेदनों की सूची 7 दिनों के लिए वेबपोर्टल पर प्रकाशित की जाएगी।
Created On :   2 Dec 2021 2:31 PM IST