कलेक्ट्रेट में अनशन पर बैठा परिवार, लापता बेटे को खोजने की मांग

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कलेक्ट्रेट में अनशन पर बैठा परिवार, लापता बेटे को खोजने की मांग

डिजिटल डेस्क,सतना। अपने बेटे को सवा साल तक तलाशने के बाद भी एक परिवार दर-दर भटकने को मजबूर है। आखिरकार पीड़ित परिवार ने कलेक्ट्रेट के पास अनशन शुरू कर दिया। इसे लेकर परिवार ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।

दरअसल मखेलावन चौधरी का कहना है कि बीते 1 मार्च 2016 को सतीष अपने मवेशी लेकर खेतों की तरफ गया था, तब से उसकी कोई खबर नहीं है। तलाशने पर यह बात सामने आई कि गांव के ही लोगों ने विक्षिप्त बेटे को अगवा करने के बाद छत्तीसगढ़ या दिल्ली में बंधक बनाकर रखा है। इस संबंध में कोठी पुलिस समेत एसडीओपी नागौद, पुलिस अधीक्षक के साथ ही आईजी, डीजीपी, गृहमंत्री, राज्य मानव अधिकार आयोग व अनुसूचित जनजाति आयोग से भी शिकायत की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। आखिर में हमें मजबूरन अनशन करना पड़ा।

मेडिकल के बाद अस्पताल में भर्ती
अनशन की सूचना पर एसडीएम बलवीर रमन ने सीएसपी सीताराम यादव, सिटी कोतवाली के उपनिरीक्षक डीडी खान के साथ मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग की फरियाद सुनी और उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए पुलिस की टीमें छत्तीसगढ़ व दिल्ली भेजने की बात कही है। इसके साथ ही बुजुर्ग की शारीरिक हालत को देखते हुए मौके पर डॉक्टर को बुलाकर जांच कराई गई। मेडिकल चेकअप में स्वास्थ्य ठीक न होने पर एसडीएम रमण के निर्देश पर रामखेलावन को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

Created On :   23 July 2017 9:47 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story