- शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोग, बढ़ते कोरोना के बाद दिल्ली सरकार ने लगाई नई पाबंदियां
- म्यांमार : सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई में 80 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत
- टीकों की कमी: 60 देशों पर पड़ सकता है असर, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने की आलोचना
- कोरोना का कहर : महाराष्ट्र में लग सकता है लॉकडाउन, उद्धव बोले-और कोई विकल्प नहीं
- दिल्ली ने 7 विकेट से मैच जीता:चेन्नई के खिलाफ लगातार तीसरी जीत, कप्तान पंत ने पहले ही मैच में धोनी को टॉस और मुकाबला दोनों में हराया
Video: किसानों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए हरियाणा बॉर्डर से हो रहे थे दाखिल

डिजिटल डेस्क (भोपाल)। 36 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में देशभर के किसान पहुंच रहे हैं। गुरुवार को भी जब किसान शाहजहांपुर में पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर से हरियाणा में दाखिल हो रहे थे, तब उन पर पुलिस ने लाठिया चलाई। राजस्थान और हरियाणा बॉर्डर पर जबर्दस्ती हरियाणा पुलिस के बैरिकेड्स तोड़ने पर पुलिस ने किसानों पर लाठचार्ज कर दिया, इससे कई किसान घायल हो गए।
#WATCH किसान शाहजहांपुर में पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए राजस्थान-हरियाणा बाॅर्डर से हरियाणा में दाखिल हुए। pic.twitter.com/nuAj4XGurx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2020
बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन में शामिल होने राजस्थान के श्रीगंगानगर से किसानों ने हरियाणा पुलिस की ओर से बॉर्डर पर लगाए गए बेरिकेट्स तोड़ दिए और जबरदस्ती सैकड़ों ट्रेक्टर ट्रॉलियों को हरियाणा सीमा में ले गए। इससे बाद पहले हरियाणा पुलिस और किसान आंदोलनकारियों में झड़प हुई और उसके बाद हुई हरियाणा की पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने करीब तीन दर्जन से ज्यादा किसानों को हिरासत में लिया है।