- Home
- /
- किसान और चौकीदार ने की खुदकुशी
किसान और चौकीदार ने की खुदकुशी

डिजिटल डेस्क, वरुड़/धामणगांव रेलवे (अमरावती)। जिले के वरुड़ तहसील में एक 35 वर्षीय किसान ने और धामणगांव रेलवे तहसील में एक चौकीदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक वरुड़ तहसील के चिंचरगव्हाण ग्राम निवासी राहुल शंकर राऊत (35) नामक किसान ने अपने खेत स्थित तबेले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना रविवार 13 मार्च को सुबह प्रकाश में आई। तड़के 5.30 बजे के दौरान राहुल खेत में फसलों को पानी देने के बहाने घर से निकला था। खेत में जाने के बाद उसने पानी की मोटर शुरू की। पश्चात खेत में काम करनेवाला चिंचरगव्हाण ग्राम का ही मजदूर जब खेत में गया तब उसे राहुल फांसी पर लटका दिखाई दिया। उसने तत्काल इस घटना की जानकारी परिजनों को दी।
परिवार के सदस्य व ग्रामवासी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। वरुड़ पुलिस को इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल भी घटनास्थल आ पहंुचा। मृतक किसान की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेज दिया। चर्चा यह भी है कि मृतक राहुल का दो माह पूर्व गांव में किसी युवक के साथ विवाद हुआ था। उस समय राहुल के साथ मारपीट की गई थी। इस घटना की शिकायत भी पुलिस में दी गई थी। तबसे राहुल काफी निराश रहता था। राहुल परिवार का एकलौता बेटा था। पिता का कैंसर के कारण निधन हो गया था। । पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। इसी तरह नगर परिषद के जुना धामणगांव स्थित जलापूर्ति केंद्र पर चौकीदारी करनेवाले मंगेश मनोहर रोकड़े (34) नामक युवक ने जामुन के पेड़ पर फांसी लगाकर रविवार को सुबह आत्महत्या कर ली। इस चौकीदार की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। मृतक के पीछे मां, पत्नी और तीन बेटियों का परिवार है। पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Created On :   14 March 2022 2:27 PM IST