किसान की लाठी और बंदूक की बट से की पिटाई

Farmer beaten with stick and gun butt
किसान की लाठी और बंदूक की बट से की पिटाई
पन्ना किसान की लाठी और बंदूक की बट से की पिटाई

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले के पवई थाना अंतर्गत ग्राम छर्रा में खेत की रखवाली कर रहे एक वृद्ध किसान पर आधा दर्जन लोगों के द्वारा लाठी-डंडों एवं बंदूक की बटो से इस कदर पिटाई की गई कि वह बेहोश हो गया। घटना में बुरी तरह से घायल धन सिंह का जिला चिकित्सालय पन्ना में इलाज चल रहा है। घटना के संबध में घायल ने बताया कि वह बीती शाम अपने खेत में स्थित ख्ािलहान पर रखवाली कर रहा था तभी अचानक राघवेन्द्र सिंह, यशपाल सिंह, इंदू सिंह एवं अन्य लडके लाठी, डंडों से एवं राजेन्द्र सिंह ने बंदूक की बट से हमला कर दिया और तब तक पीटते रहे जब तक वह बेहोश होकर नहीं गिर गया। घटना के बाद परिजनों को सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद उन्हें १०८ एम्बूलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई में भर्ती कराया गया। जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज जारी है हमले में किसान के हांथ, पैर और पसलियां टूटने एवं सिर में गंभीर चोट बताई जा रहीं हैं, जिसका इलाज जारी है। 

Created On :   27 Nov 2022 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story