दारापुर में किसान ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी 

Farmer committed suicide by hanging in Darapur
दारापुर में किसान ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी 
कर्ज से परेशान होकर दारापुर में किसान ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। दर्यापुर. दारापुर के एक किसान ने पेड़ से फांसी के फंदे पर लटककर कर खुदकुशी करने का मामला  सामने आया है। फिलहाल खुदकुशी की ठोस वजह पता नहीं चलनेे से पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक मृतक किसान का नाम सोपान जानराव गुरदे (48) बताया गया है। सोपान गुरदे की सामायिक में 2 एकड़ खेती थी। उनके पास एक बैलजोड़ी भी होने से आसपास के खेत की बुआई कर वह अपने परिवार का गुजारा करते थे। घर की मुखिया रहने से पूरी जिम्मेदारी उन पर थी और ऊपर से कर्ज से वह चिंतित थे।  आखिरकार इन सभी बातों से त्रस्त होकर सोपान ने गुरुवार की सुबह पांढरी-खोलापुर मार्ग पर एक पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्हें एक 17 वर्षीय बेटा और 15 वर्षीय बेटी है। घटना से गांव में शोक की लहर व्याप्त है। 
 

Created On :   5 Aug 2022 1:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story