प्रधानमंत्री मोदी की बात पर राकेश टिकैत ने दी प्रतिक्रिया, कहा- हम भी बातचीत से हल निकालने के लिए तैयार

Farmer leader Rakesh Tikait reacts to Prime Minister Narendra Modis statement
प्रधानमंत्री मोदी की बात पर राकेश टिकैत ने दी प्रतिक्रिया, कहा- हम भी बातचीत से हल निकालने के लिए तैयार
प्रधानमंत्री मोदी की बात पर राकेश टिकैत ने दी प्रतिक्रिया, कहा- हम भी बातचीत से हल निकालने के लिए तैयार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर आज (शनिवार) हुई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, किसान सरकार से एक कॉल की दूरी पर है, वो कभी भी बात कर सकते हैं। पीएम मोदी की इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, पीएम मोदी को सरकार और किसानों के बीच संवाद करवाना चाहिए। उन्होंने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, मैं प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं, उन्होंने किसानों को संज्ञान में लिया। 

टिकैत ने कहा, न हम सरकार का सिर झुकने देंगे न किसान की पगड़ी झुकने देंगे। हमारे लोगों पर अगर पत्थर चलेंगे तो किसान भी जवाब देंगे। टिकैत ने कहा, जब मेरे आंसू निकले थे तो वह किसान के आंसू थे। वहीं, किसान नेता शिव कुमार कक्का जी ने कहा, अगर वो एक कॉल की दूर पर हैं तो हम भी रिंग की दूरी पर हैं। हम प्रधानमंत्री के बातचीत वाले प्रस्ताव का स्वागत करते हैं। हम चाहते हैं कि किसानों की समस्या का हल शांति से निकले। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा, तीनों कानूनों को लेकर सरकार ने जो प्रस्ताव दिया था वो आज भी बरकरार है। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर प्रदर्शनकारी किसानों से सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर हैं। अगर किसान चाहते हैं तो बात कर सकते हैं।  पीएम ने कहा कि सरकार ने वार्ता के दौरान जो पेशकश की थी, अभी भी उस पर कायम है। बता दें कि सरकार किसी भी हाल में कानूनों को वापस नहीं लेना चाहती हैं। वहीं, किसान तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि किसानों के इस आंदोलन का हल कैसे निकलेगा। 

Created On :   30 Jan 2021 1:46 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story