- Home
- /
- पांच दिन से यूरिया खाद के लिए भटक...
पांच दिन से यूरिया खाद के लिए भटक रहे है किसान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में यूरिया खाद का स्टाक खत्म हो जाने से यूरिया खाद के लिए किसान परेशान होकर भटक रहे है जिला मुख्यालय स्थित विपणन संघ के गोदाम में १५ दिसंबर को यूरिया खाद पूरी तरह से खत्म हो गए थी इसके अलावा विप्पणन संघ के देवेन्द्रनगर गुनौर के गोदामों में भी यूरिया का स्टाक समाप्त हो गया है जिसके चलते किसानों को यूरिया खाद नही मिल पा रही है किसान यूरिया खाद के लिए दर-दर भटक रहा है सेवा सहकारी समितियों में भी खाद नही है और विपणन संघों के गोदाम जहांं से खाद की नगद में बिक्री होती है वहां भी यूरिया खाद खत्म हो जाने से किसान परेशान है वर्तमान समय में फसल के लिए यूरिया की मांग का पीक का दौर है और जरूरत के इस वक्त खाद नही मिलने से किसानों को उनकी फसलों में नुकसान पहुंच रहा है।
यूरिया खाद नही होने से बार-बार गोदाम के चक्कर काटकर निराश होकर किसान वापिस लौट रहे है। किसान नेता बृजमोहन सिंह ने बताया कि यूरिया खाद नहीं मिलने से किसान लिक्विड का प्रयोग करने के लिए मजबूर हो रहा है जो कि काफी मंहगी है जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड रहा है। किसानों ठाकुर प्रसाद यादव, सिद्धार्थ सिंह, गोलू राजा, लोकेन्द्र सिंह, गंभीर सिंह, माता प्रसाद आदि द्वारा जिला प्रशासन से यूरिया खाद की उलब्धता तत्काल सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई है। जिले में खाद संकट को लेकर विपणन संघ के जिला कार्यालय से जब सम्पर्क किया गया तो बताया कि पन्ना देवेन्द्रनगर, अजयगढ, गुनौर में यूरिया का स्टाक खत्म हो गया है। पवई, अमानगंज व रैपुरा में अभी कुछ मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध है। यूरिया खाद की रेक सतना में लगाई है शीघ्र ही एक दो दिन में पन्ना में यूरिया खाद उपलब्ध हो जायेगी और किसानों को खाद आते ही विक्रय किए जाने का कार्य किया जायेगा।
Created On :   21 Dec 2022 7:26 PM IST