- Home
- /
- सौर कृषि पंप के लिए 31 मई तक आवेदन...
सौर कृषि पंप के लिए 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं किसान

डिजिटल डेस्क, अमरावती। महा कृषि अभियान में प्रधानमंत्री कुसुम घटक-ब योजना में किसान बंधुओं को सौर कृषि पंप वितरित किया जाता है। इसमें लाभार्थी हिस्सा लेने के लिए सुधारित अंतिम अवधि 31 मई तक बढ़ा दी गई है। पीएम कुसुम योजना में राज्य में 50 हजार सौर कृषि पंप उपलब्ध करने का लक्ष्य वर्तमान में तय किया गया है। जिसमें वाशिम, यवतमाल और बुलढाणा जिले में लक्ष्य पूरा हो चुका है तथा अमरावती और अकोला जिले में सौर कृषि पंप उपलब्ध किए गए है। इच्छुक लाभार्थियों से पंजीयन करने का आह्वान किया जा रहा है।
लाभार्थी हिस्सा भरने के लिए सुधारित अंतिम अवधि 31 मई रहने से संबंधित आवेदनकर्ताओं ने दी गई अवधि में लाभार्थी हिस्सा जमा करने का आह्वान महाऊर्जा के विभागीय महाप्रबंधक प्रफुल्ल तायडे ने किया है। योजना के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सौर पंप मिलने के लिए महाऊर्जा के ई- पोर्टल पर आवेदन प्राप्त होनेवाले आवेदकों को लाभार्थी हिस्सा होने के लिए मोबाइल द्वारा सूचित किया गया है। इसके अनुसार किसानों ने ऑनलाइन अथवा एनइएफटी द्वारा लाभार्थी हिस्सा लेने के लिए संपूर्ण जानकारी के साथ पोर्टल पर अपलोड करने और मूल कॉपी महाऊर्जा के कार्यालय में जमा करने का आह्वान भी विभागीय महाप्रबंधक ने किया है।
Created On :   19 May 2022 2:05 PM IST