- Home
- /
- अवैध वसूली पर भड़के किसान, मंडी में...
अवैध वसूली पर भड़के किसान, मंडी में नहीं बिकने दी उपज

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। कृषि उपज मंडी में हो रही अवैध वसूली के विरोध में किसान सड़कों पर उतर आए। किसानों ने प्रदर्शन कर दो घंटे तक मंडी में कामकाज ठप रखा। इस दौरान व्यापारियों को उपज की बोली भी नहीं लगाने दी। मंडी प्रबंधन की समझाइश और अवैध वसूली बंद कराने के आश्वासन के बाद दोबारा बोली शुरू हो सकी।
दरअसल विरोध कर रहे किसानों का कहना था कि मंडी में अनाज खरीदने वाले व्यापारी नकद भुगतान के एवज में कुल बिक्री की एक प्रतिशत राशि काट लेते हैं। रोजाना सैकड़ों किसान मंडी में अनाज बेचने आते हैं, जिनसे इस तरह की अवैध वसूली की जा रही है। मंडी प्रबंधन से शिकायत के बाद भी हल न निकलने पर किसानों ने अनाज की बोली नहीं लगाने दी। इस मामले में मंडी सचिव ने हस्तक्षेप कर किसानों को शांत कराया और व्यापारियों को हिदायत दी कि अनाज बिक्री की पूरी राशि का भुगतान करें।
कृषि उपज मंडी सचिव राजेश द्विवेदी का कहना है कि अनाज की बिक्री के भुगतान में एक प्रतिशत कटौती की शिकायत मिली है। व्यापारियों को निर्देश दिए गए हैं कि खातों में ही भुगतान किया जाए। व्यापारियों को हिदायत दी है कि सभी किसानों का भुगतान बैंक के जरिए किया जाए। शिकायत मिलने पर व्यापारियों के लाइसेंस सस्पेंड की कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   19 July 2017 1:50 PM IST