- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Farmers entangled in the conditions again, NOC will have to be given before taking loan
दैनिक भास्कर हिंदी: शर्तों में फिर उलझे किसान, कर्ज लेने के पहले देनी होगी NOC

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकार भले ही फसल कर्ज लेते समय एनओसी या अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं देने की बात करे, लेकिन बैंक पहुंच रहे किसानों से नो ड्यूज सर्टिफिकेट की मांग की जा रही है। जिले में हर तहसील व पंचायत समिति स्तर पर नागपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी (एनडीसीसी) बैंक की शाखाएं है और एनडीसीसी का रिकार्ड सिबिल में नहीं दिखाई देता।
राज्य के कृषि मंत्री दादाजी भुसे ने कहा कि फसल कर्ज लेते समय किसानों से अन्य बैंकों की एनओसी या नो ड्यूज सर्टिफिकेट नहीं मांगी जाए। जो बैंक इस तरह के सर्टिफिकेट मांगेगी, उस पर कार्रवाई करने के निर्देश भी जिला प्रशासन को दिए। इधर राष्ट्रीयकृत बैंकों में फसल कर्ज लेने जा रहे किसानों को नो ड्यूज सर्टिफिकेट मांगे जा रहे है। किसान जिस तहसील या पंचायत समिति क्षेत्र में रहता है, वहां एनडीसीसी बैंक की शाखाएं है। किसान एनडीसीसी बैंक से भी फसल कर्ज लेते हैं। एनडीसीसी बैंक का कर्ज किसानों के सिबिल में दिखाई नहीं देता, इसलिए जहां-जहां एनडीसीसी बैंक की शाखाएं है, वहां के किसानों को नो ड्यूज सर्टिफिकेट मांगे जा रहे है। एनडीसीसी बैंक ने कर्जदार किसानों की सूची लीड बैंक या राष्ट्रीयकृत बैंकों से साझा नहीं की है।
गलत नहीं एनओसी की मांग
अधिकांश किसान एनडीसीसी बैंक से फसल कर्ज लेते हैं। एनडीसीसी बैंक की शाखा हर तहसील, पंचायत समिति व बड़े गांवों में है। किसान जहां रहता है, वहां अगर एनडीसीसी बैंक है, तो उसे नो ड्यूज सर्टिफिकेट देना होगा। राष्ट्रीयकृत बैंक कर्ज मांगने वालों का सिबिल देखती है, लेकिन एनडीसीसी बैंक से कर्ज लिया तो भी सिबिल में नहीं दिखता, इसलिए राष्ट्रीयकृत बैंक सर्टिफिकेट मांगती है। एनडीसीसी बैंक अगर उनके कर्जदाता किसानों की सूची दे, तो फिर सर्टिफिकेट मांगना बंद हो सकता है।
-विजयसिंह बैस, प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक नागपुर
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रवासी मजदूरों के सफर पर एसटी ने खर्च किए 104 करोड़, महाराष्ट्र सीमा तक 3 लाख लोगों को पहुंचाया
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में 27,577 उद्योग पड़े बंद,नियोजन नहीं कर पा रही सरकार-मुनगंटीवार
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए 10 हजार ‘रेमडेसीवीर’इंजेक्शन खरीदेगी महाराष्ट्र सरकार
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के किसानों को 5 प्रतिशत राशि के भुगतान पर मिलेगा बीमा लाभ
दैनिक भास्कर हिंदी: उद्योग मंत्री ने कहा - प्रवासी श्रमिकों के लिए महाराष्ट्र ही एकमात्र विकल्प, जल्द लौटेंगे