किसानों को क्राप पैटर्न बदलना होगा: सीएम चौहान

farmers have to change there pattern of crop
किसानों को क्राप पैटर्न बदलना होगा: सीएम चौहान
किसानों को क्राप पैटर्न बदलना होगा: सीएम चौहान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन जिले के देवरी में आयोजित किसान महासम्मेलन में कहा कि किसानों को जरूरत के मुताबिक क्राप पैटर्न बदलना होगा। सीएम चौहान ने बताया किसानों को नि:शुल्क खसरे की नकल प्रदान की जा रही है। अविवादित नामांतरण बंटवारे के लिए तीन माह की समय सीमा निर्धारित की गई है। यदि कोई व्यक्ति यह बताएगा कि उसका निर्धारित समय सीमा में अविवादित नामांतरण नहीं हुआ है, तो उसे एक लाख रूपए का ईनाम दिया जाएगा। 

सीएम ने  देवरी को नगर पंचायत बनाने, देवरी तहसील टप्पा को पूर्ण तहसील का दर्जा देने और रायसेन जिले के सिलवानी, उदयपुरा तथा बरेली जनपद के 223 गांवों और नरसिंहपुर के 102 गांवों के लिए 1800 करोड़ रूपए की माइक्रो इरीगेशन योजना स्वीकृत करने की घोषणा की। इस अवसर पर 4205.35 लाख रूपए लागत के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो का शिलान्यास तथा 645.74 लाख रूपये लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।

किसान महासम्मेलन में होशंगाबाद सांसद  उदयप्रताप सिंह, लोक निर्माण मंत्री  रामपाल सिंह, विधायक  रामकिशन पटेल, मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम के अध्यक्ष  शिव कुमार चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता किरार, उदयपुरा नगर पंचायत अध्यक्ष  केशव पटेल, उदयपुरा जनपद अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह उपस्थित थे।

Created On :   4 Oct 2017 10:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story